बर्थडे पार्टी में फायरिंग, डांसर को लगी गोली

मढौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौरी गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग में एक डांसर को गोली लग गयी. जिसके बाद पार्टी में अफरातफरी मच गयी. वहीं आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया,

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:19 PM

छपरा

. मढौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौरी गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग में एक डांसर को गोली लग गयी. जिसके बाद पार्टी में अफरातफरी मच गयी. वहीं आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी किन्नर सीवान जिले के डुमरी बाजार जामो स्थित छमछम आर्केस्ट्रा का डांसर राहुल राम बताया गया हैं. बर्थडे पार्टी के दौरान उसे गोली लगने के बाद पार्टी में अफरातफरी मच गयी. वहीं म्युजिकल ग्रुप के अन्य कलाकारों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार के द्वारा उसका उपचार किया गया. उपचार के दौरान उन्होंने बताया की गोली उसके दाहिने पैर में लगी है. उपचार के दौरान उसके पैर का एक्सरे कराया जाने पर पाया गया की गोली उसके पैर में फंसी हुई है. जिसके बाद उसके अन्य सहयोगी उसे लेकर किसी निजी क्लीनिक में उपचार के लिए चले गये. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

हालांकि पैसे के अभाव में अभी तक उसके पैर का ऑपरेशन नहीं कराया जा सका है. वहीं इस घटना के बाद आर्केस्ट्रा के कलाकारों में आक्रोश भी है. इस मामले में छमछम म्यूजिकल ग्रुप की डांसर तनु ने बताया कि उनके म्यूजिकल ग्रुप का साटा मढौरा थाना अंतर्गत शिल्हौरी गांव निवासी शत्रुध्न यादव के यहां था. छठियार के दौरान उनका कार्यक्रम चल रहा था. उसी बीच अलहे सुबह 3:00 बजे वहां फायरिंग हुई और गोली उनके एक साथी राहुल राम को लग गयी. वे लोग अन्य जिले और प्रदेश से आकर काम कर रहे हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं है कि ऑपरेशन करवा सके. अगर उन्हें ऑपरेशन का खर्चा नहीं मिलता है, तो वह लोग हंगामा करने के लिए बाध्य होंगे. इस मामले में पूछे जाने पर मढौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं है. वह मामले की छानबीन कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version