chhapra news : चाकूबाजी की घटना के दौरान की गयी फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
chhapra news : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज मुहल्ला में प्रेम विवाह के बाद जहां लड़की वालों ने प्रेमी पति के उपर चाकू से हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद दनादन गोलियां चलने लगी.
छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज मुहल्ला में प्रेम विवाह के बाद जहां लड़की वालों ने प्रेमी पति के उपर चाकू से हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद दनादन गोलियां चलने लगी. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं. उस दौरान लड़की के घरवालों के द्वारा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज मुहल्ला निवासी वकील राय के 24 वर्षीय पुत्र राजेंद्र कुमार राय को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था, जिसे आनन-फानन में घर वालों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं इस घटना के तुरंत बाद मुहल्ले में फायरिंग भी की गयी. जिसकी सूचना के बाद भगवान बाजार थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया है. इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि राजेंद्र कुमार राय का ब्राह्मण टोला निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर छह माह पहले उसके द्वारा भाग कर उस लड़की के साथ प्रेम विवाह किया गया था. लेकिन, लड़की वाले इस बात को भुला नहीं पाये और छह महीने बाद वापस घर आने के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया. इस मामले में चाकूबाजी में जख्मी राजेंद्र के भाई राजेश कुमार राय ने बताया कि छह माह पूर्व मुहल्ले के ही कमलेश पांडेय के घर की लड़की से उसके भाई का प्रेम विवाह हुआ था. जिसके बाद से ही दोनों परिवार के बीच काफी मतभेद चला आ रहा था. कोर्ट में भी लड़का पक्ष की तरफ से सनहा दर्ज कराया गया था. इसी क्रम में तीन मोटरसाइकिल पर सवार कुल छह लोग पहुंचकर उसके उपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिये. चाकू घोंपने के बाद सभी फरार हो गये. जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए उनके द्वारा दनादन फायरिंग भी की गयी है. मोहल्ला में कई खोखा सड़क पर गिरा हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है. वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है