जेपी विवि के सभी कॉलेजों में भेजा गया फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड
स्नातक सत्र 2023-27 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार की दोपहर में ही जारी कर दिया गया था. जिसके बाद शनिवार को सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड पीएफ फॉर्मेट में भेजा जा चुका है. छात्र-छात्राएं कॉलेज में जाकर का
छपरा
स्नातक सत्र 2023-27 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार की दोपहर में ही जारी कर दिया गया था. जिसके बाद शनिवार को सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड पीएफ फॉर्मेट में भेजा जा चुका है. छात्र-छात्राएं कॉलेज में जाकर काउंटर से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. काउंटर पर मौजूद कर्मियों को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गये एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद उसका वेरिफिकेशन करने के उपरांत छात्रों को देना है. हालांकि शनिवार को अधिकतर कॉलेजों में एडमिट कार्ड लेने बहुत कम संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. जयप्रकाश महिला कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज आदि में शनिवार को एडमिट कार्ड का वितरण नहीं किया गया. यहां नोटिस बोर्ड पर एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. कुछ कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि शनिवार को सभी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लिया गया है. जिसके बाद सोमवार से व्यवस्थित ढंग से एडमिट कार्ड बांटा जायेगा. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने भी सभी कॉलेजों में दो से तीन अलग-अलग काउंटर बनाकर एडमिट कार्ड बांटे जाने का निर्देश दिया है. क्योंकि यह परीक्षा 25 जुलाई से प्रारंभ होनी है. रविवार 21 जुलाई को कॉलेजों में अवकाश रहेगा. ऐसे में 22 से 24 तक महज तीन दिनों के अंदर सभी एडमिट कार्ड का वितरण कर देना है. अवधि काफी कम है. ऐसे में कॉलेज में अतिरिक्त काउंटर लगाकर एडमिट कार्ड बांटा जायेगा. इसके लिए सभी कॉलेज के कर्मियों को गाइडलाइन भी जारी किया गया है. छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरने के दौरान जो रसीद प्राप्त हुई थी. उसकी प्रति कॉलेज काउंटर पर दिखानी होगी. कॉलेज द्वारा सीरियल नंबर से छात्रों के नामांकन का मिलान किया जायेगा. इसके बाद उनका एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा. विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि यदि एडमिट कार्ड लेते समय छात्रों को उसमें कोई भी त्रुटि नजर आती है. तो अविलंब प्राचार्य या कॉलेज के काउंटर पर इसकी सूचना दें. परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड में हुई त्रुटियों का सुधार भी किया जायेगा. विदित होगी कि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के अंतर्गत कोर विषयों के पेपर 25 से 31 जुलाई तक आयोजित होंगे. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है. केंद्रों की सूची भी प्रकाशित कर दी गयी है. परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के करीब 23 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है