Saran News : नदी में कूद कर जान दे रही महिला को मछुआरों ने बचाया

जयप्रभा सेतु से एक महिला ने मंगलवार को छलांग दी. जय प्रभा सेतु के समानांतर बन रहे सड़क पुल में काम कर रहे मजदूर एवं वहां मौजूद मछुआरों ने डूबने से महिला को बचा लिया. महिला का इलाज मांझी सीएचसी में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:24 PM

मांझी. सरयू नदी पर स्थित जयप्रभा सेतु से एक महिला ने मंगलवार को छलांग दी. जय प्रभा सेतु के समानांतर बन रहे सड़क पुल में काम कर रहे मजदूर एवं वहां मौजूद मछुआरों ने डूबने से महिला को बचा लिया. महिला का इलाज मांझी सीएचसी में चल रहा है. महिला रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा लाला टोला निवासी महेंद्र राम की 35 वर्षीया पत्नी पूजा देवी बतायी जाती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अचानक सरयू नदी में जोरदार आवाज जब लोगों ने सुनी तो देखा कि एक महिला नदी की धारा में डूब रही थी. इसी बीच मजदूर एवं मछुआरा मुसाफिर चौधरी, बच्चा लाल महतो, मिथिलेश महतो एवं गया प्रसाद ने जान जोखिम में डालकर डूब रही महिला को बचा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से उसे मांझी सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

पुलिस को अंदेशा है कि घरेलू कलह से तंग आकर उसने आत्महत्या करने की नीयत से नदी में छलांग लगा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version