Flipkart Office : फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट की साजिश रच रहे पांच अपराधी गिरफ्तार

Flipkart Office : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया के फ्लिपकार्ट ऑफिस में डकैती की साजिश रच रहे अपराधियों के मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 4:51 AM

Flipkart Office : छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया के फ्लिपकार्ट ऑफिस में डकैती की साजिश रच रहे अपराधियों के मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने इस संदर्भ में बताया कि फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूटपाटके लिए कुछ अपराधी रेकी कर रहे थे.

गड़खा थाना को इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सह गड़खा थानाध्यक्ष इशा गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह सभी लोग डकैती की साजिश रच रहे थे.

Flipkart Office : घटना के बाद से सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट किया गया

इनके पास से हथियार व कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजन कुमार राय, अविनाश कुमार, पंकज कुमार व विकास कुमार गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना निवासी हैं. जबकि एक अन्य अपराधी अजय कुमार नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास का रहने वाला है.

इनके पास से एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक कट्टा, दो चाकू, मोबाइल व एक कार भी बरामद हुई है. एसपी ने बताया कि सोनपुर में हुई बैंक लूट कांड की घटना के बाद से ही सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट किया गया है. संवेदनशील इलाकों की निगरानी लगातार करायी जा रही है.

Saran News in Hindi : click here

इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. टीम में गड़खा थानाध्यक्ष के साथ अपर थानाध्यक्ष शशि रंजन, पुअनि अमान अशरफ, मंटू कुमार, राजीव कुमार, विक्रांत कुमार, राहुल त्रिपाठी, विकास कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही रवि राजेश, कुंदन पाल आदि शामिल थे.

Also Read : Saran News : बनियापुर के उदय ने एक पैर से फतह किया अफ्रीका का किलिमंजारो पर्वत

Next Article

Exit mobile version