नगरा. थाना क्षेत्र के अरवा प्लांट पर जब्त ट्रको से डीजल चोरी कर रहे पांच चोर को नगरा पुलिस ने डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उक्त गिरफ्तार चोर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वजीत बोहरा गांव निवासी हरेराम महतो का पुत्र लोकनाथ कुमार, कृष्णा महतो का पुत्र अभिषेक कुमार ,जगरनाथ महतो उर्फ भुवर महतो का पुत्र गोलू कुमार, नंदकिशोर महतो का पुत्र नीरज कुमार ,बिरेंद्र महतो का पुत्र राजन कुमार बताया जाता है. प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पांच युवक अरवा कोठी प्लांट पर लगे बालू सहित अन्य मामले में जब्त ट्रकों में मशीन से पाइप के सहारे गैलन में डीजल चोरी कर रहे थे, तभी नगरा थाना को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर नगरा थानाध्यक्ष बिजय कुमार रंजन ने पुलिसकर्मी सुनील कुमार सहित अन्य के साथ स्थल पर पहुंचकर छापेमारी कर चोरी कर रहे पांचों युवकों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच में युवकों के पास से एक देशी लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस,चार गैलन, छह मोबाइल ,एक चार पहिया वाहन, चोरी के बीस लीटर डीजल बरामद कर ली.उक्त पांचों युवक पेशेवर चोरी अपराधियो अन्य कांडो में संलिप्त है, जिसे डीजल चोरी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया.वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया की गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है. इनलोगो के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद है. इनलोगो पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है. इस छापेमारी के क्रम में नगरा थाना के अन्य पुलिसकर्मी बल मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है