Loading election data...

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक अधेड़ सहित पांच लोग जख्मी

अनियंत्रित तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे एक अधेड़ सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वही कार भी सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गयी. घटना एनएच 331 स्थित चेतन छपरा बीएड कॉलेज के समीप रविवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:28 PM

बनियापुर. अनियंत्रित तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे एक अधेड़ सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वही कार भी सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गयी. घटना एनएच 331 स्थित चेतन छपरा बीएड कॉलेज के समीप रविवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार छपरा की तरफ से चेतन छपरा की ओर आ रही थी, तभी चालक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे मवेशी चरा रहे चेतन छपरा निवासी विजय साह (60 वर्ष) को टक्कर मार दिया. जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. वही बगल में ही खड़े चेतन छपरा के ही प्रियांशु कुमार (13 वर्ष), प्रेम आंनद (24 वर्ष), जयप्रकाश मिश्र एवं कार में सवार जनता बाजार के रवि कुशवाहा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के प्रयास सभी घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रियांशु को छोड़कर चार लोगों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. इधर घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. जबकि स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर बनियापुर पुलिस के हवाले कर दिया.

वाहनों की रफ्तार पर नही लग रहा ब्रेक : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि रफ्तार की कहर से आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगो की मौत हो रही है. बावजूद इसके रफ्तार पर ब्रेक नही लग पा रहा है. वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बेतरतीब ढंग से तेज गति से वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन किया जाता है. वही ओवरटेक के दौरान राह चलते लोगों को दुर्घटनाग्रस्त किया जाता है. जिस पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. बताया जाता है कि कम उम्र के बच्चे जिनका अबतक लाइसेंस भी निर्गत नही हुआ है, वे भी सड़कों पर लापरवाही से वाहन को दौड़ा रहे है, जो सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version