25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : मढ़ौरा में पांच नये चेहरे बने पैक्स अध्यक्ष, बाकी पुराने जीते

Chhapra News : प्रखंड में प्राथमिक प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, पैक्स के मतदान के बाद बुधवार को हुई मतगणना में पांच पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का बदलाव हुआ. जबकि बाकी के पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी जीत ली.

मढ़ौरा. प्रखंड में प्राथमिक प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, पैक्स के मतदान के बाद बुधवार को हुई मतगणना में पांच पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का बदलाव हुआ. जबकि बाकी के पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी जीत ली. बुधवार को प्रखंड के सरकारी आइटीआइ में करायी गयी. मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह दिखा तो सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थक आइटीआइ परिसर में जुटे हुए थे. दिन के 11 बजे के बाद सिर्फ परिणाम का आना शुरू हुआ जो देर संध्या तक लगातार चलता रहा. जीत की घोषणा के साथ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तो हार के बाद अभ्यर्थी के समर्थक निराशा देखी गयी. जीत की घोषणा के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनायी. चुनाव परिणाम में भावलपुर से राजकुमार साह ने दर्ज की जबकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सीमा ओझा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. वही सलिमापुर पैक्स से निर्वमान पैक्स अध्यक्ष राजकुमार तिवारी को हराकर सुरेन्द्र मांझी ने जीत दर्ज की. भुआलपुर से धीरज कुमार सिंह ने, रामपुर से पारसमणी सिंह ने और रसूलपुर से रंजीत कुमार सिंह ने निवर्तमान को हराकर बदलाव किया. भावलपुर और भुआलपुर पैक्स अध्यक्ष के बदलाव में स्थानीय मुखिया के सक्रिय होने की चर्चा होती रही.वही रसूलपुर में पूर्व मुखिया ने अपने भाई को चुनाव में जीत दिला कर अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्ज कराई है.

इसुआपुर में सभी पुराने चेहरों को मिला ताज

इसुआपुर. कुल 13 पंचायतों वाले प्रखंड के 11 पंचायतों के लिए हुए चुनाव में पैक्स मतदाताओं ने सभी पुराने व निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों पर भरोसा जताया है. सबसे अधिक मतों के अंतराल से इसुआपुर पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने 513 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं छपिया पंचायत के मणिकांत यादव 358 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे. अगौथर सुंदर पंचायत में कांटे की टक्कर के बीच निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर पाण्डेय मात्र 30 मतों के अंतर से अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. वहीं रामपुर अटौली पंचायत से निवर्तमान पैक्स अधक्षा अनीता देवी, लौंवा पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, डटरा पुरसौली पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष संजीव कुमार, रामचौरा पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष अनिल सिंह, आतानगर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अधक्षा उर्मिला देवी, जयथर पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष लालबाबू राय, केरवां पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, निपनिया पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह तथा छपियां पचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मणिकांत प्रसाद यादव को दोबारे पैक्स अध्यक्ष पद का सेहरा मिला है. वहीं प्रखंड के चकहन तथा सहवां पंचायतों में पैक्स सदस्यों का कार्यकाल पूरा नहीं होने से वहां चुनाव नहीं हुआ था.

बसहिया को छोड़ सभी निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बरकरार रखी कुर्सी

पानापुर. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर में पैक्स चुनाव का मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुआ. प्रखंड के आठ पैक्सों में बसहिया पैक्स को छोड़कर सभी निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने अपने परिवार में कुर्सी बरकरार रखी. बसहिया पैक्स में रवींद्र सिंह ने बाजी मारी जबकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. धेनुकी से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष टनु सिंह, बेलौर से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र राय, सतजोड़ा से राहुल कुमार सिंह, रसौली से लालबहादुर सिंह, टोटहा जगतपुर से नीलू देवी, चकिया से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी, बकवा के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नीलम देवी के पुत्र अमित कुमार सिंह ने जीत हासिल किया. मालूम हो कि कोंध पैक्स से अजीत कुमार सिंह, भोरहा से शत्रुघ्न राय व महम्मदपुर से संजय कुमार सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे. इसके बावजूद एकदूसरे पर छींटाकशी को लेकर धेनुकी पैक्स के दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मतगणना कक्ष से सीओ अभिजीत कुमार एवं थाने से थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रित किया. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, ऑब्जॉर्बर के रूप में नगर कार्यपालक अभियंता गोपालगंज प्रमोद कुमार उपस्थित थे.

रिविलगंज में पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी

रिविलगंज. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रखंड के अंतर्गत रिविलगंज समसुद्दीनपुर स्थित गौतम ऋषि प्लस विद्यालय परिसर में चार पैक्सों के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नितेष कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र दिया. खैरवार पंचायत के पैक्स से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी कुमार पशुपति सिंह ने 249 वोट प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी अरुण कुमार सिंह को 43 मतों से पराजित किया. वही टेकनीवास पंचायत के पैक्स से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक तिवारी ने 237 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी जीरा देवी को 41 मतों से पराजित किया।सिताबदियारा पंचायत के पैक्स से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी मनोकामना सिंह ने 346 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी हेवंती देवी को 182 मतों से पराजित किया. कचनार पंचायत के पैक्स से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रिंकू देवी ने 241 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी संध्या भारती को 72 मतों से पराजित किया है. इसके अलावा मोहब्बत परसा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए राजीव कुमार मिश्रा व मुकरेड़ा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये. अभिनेष कुमार सिंह तथा दिलीया रहीमपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए माघवेद्र सिंह आदि विजयी प्रत्याशियों बीडीओ नितेष कुमार सिंह ने प्रणाम पत्र देकर शुभकामनाएं दी. वही दो पंचायत दक्षिणवारी चक्की प्रभुनाथ नगर पंचायत व इनई पंचायत में पैक्स का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है. जिसके कारण यहां पैक्स का चुनाव नहीं हुआ. वहीं मतगणना को लेकर रिविलगंज गौतम महर्षि हाई स्कूल सह प्लस टू विद्यालय के आसपास विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी रही. सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जीते हुए प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान जिला प्रशासन के टिम ने भी मतगणना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद बीडीओ नितेष कुमार व,थानाध्यक्ष सुभाष पासवान चुनाव समेत भारी संख्या में बल डटे रहे. इस दौरान रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज,मुखिया नागेंद्र राम,मुखिया मनोज कुमार,समाजसेवी सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय,तारकेश्वर राय आदि लोगो ने जीते हुए सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें