23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सोनपुर मेला में लगने वाली दुकानें और थियेटर की तय की गयी दर

Chhapra News : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की चल रहे तैयारीयों का जायजा शनिवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने लिया.

छपरा/सोनपुर

. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की चल रहे तैयारीयों का जायजा शनिवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने लिया. इस मौके पर एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारीयों के अलावे पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल का कार्य करा रहे ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

नखास क्षेत्र का भी किया दौरा : डीएम मेला के नखास क्षेत्र पहुंच कर पर्यटन विभाग की ओर बनवाए जा रहे मुख्य पंडाल का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही साथ समय-सीमा के अंदर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया. मेला क्षेत्र के निरीक्षण के बाद डीएम ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

छठ महापर्व कॉलेज घाटों की साफ-सफाई का भी आदेश : मेला क्षेत्र के नखास एरिया पर पर्यटन विभाग के पदाधिकारीयों से भी चर्चा किया. इसके बाद स्थानीय पदाधिकारीयों को छठ महापर्व के अवसर पर घाटों की साफ-सफाई और लाइटिंग के साथ साथ बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिए. साथ ही निदेशक, पर्यटन विभाग के साथ सोनपुर मेला में लगने वाले दुकानों के कौड़ी दर निर्धारण से संबंधित बैठक सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में की गयी. मेला में लगने वाले सभी प्रकार के दुकानों व संचालित थियेटरों का दर निर्धारण किया गया.

जाने कब है सोनपुर मेला : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 का उद्घाटन 13 नवंबर को प्रस्तावित है. यह मेला 14 दिसंबर तक चलेगा. मेले में किस दिन होगा कि विभाग का कार्यक्रम इसे तय कर लिया गया है. पर्यटन विभाग द्वारा अंतर विभागीय बैठक के उपरांत मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों के लिए तिथियां का निर्धारण कर दिया गया है. 32 दिन के मेले में 6 दिन पर्यटन विभाग द्वारा, 12 दिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा, 11 दिन जिला प्रशासन सारण द्वारा, दो दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तथा एक दिन अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.पर्यटन विभाग के सौजन्य से 13, 16, 17, 24 नवंबर तथा 13 एवं 14 दिसंबर को प्रस्तुति दी जाएगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से 14, 22, 23, 27, 30 नवंबर, 1,4, 5,7,8,11 एवं 12 दिसंबर को प्रस्तुति दी जायेगी. 28 एवं 29 नवंबर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रस्तुति होगी. 18 नवंबर को अपराध अनुसंधान विभाग के सौजन्य से प्रस्तुति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें