9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : कुहासे से रफ्तार पर लगी ब्रेक, ठंढ का असर बढ़ा

Chhapra News : शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाये रहने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग जाने से आवागमन में परेशानी हुई. दिन के उजाले में भी वाहन चालक फॉग लैम्प व डिपर जलाकर वाहन चलाते नजर आ रहे हैं.

छपरा. शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाये रहने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग जाने से आवागमन में परेशानी हुई. दिन के उजाले में भी वाहन चालक फॉग लैम्प व डिपर जलाकर वाहन चलाते नजर आ रहे हैं. बीते एक सप्ताह से तापमान में आयी गिरावट से दैनिक क्रियाकलापों में व्यवधान आ रहा है. लोगों की दिनचर्या सामान्य नही रह गयी है. शुक्रवार को ठंड अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही. सुबह 11 बजे का तापमान करीब 16 डिग्री रहा. कार्यालयों के कामकाज पर भी असर पड़ा. शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर लोग सुबह के समय अलाव तापते देखे गये. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद आसमान में धूप निकली. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. लेकिन शाम पांच के बाद फिर से ठंड का असर बढ़ने लगा. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकार्ड किया.

वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

तापमान में आयी गिरावट व कोहरे ने वाहनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. शाम छह बजते ही कुहासा गिरने लग रहा है. जो सुबह के ग्यारह बजे तक मौसम को प्रभावित कर रहा है. शाम होते ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. गांव देहात से अपने जरूरी काम के लिए शहर आने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. कुहासे के कारण यात्री वाहन भी समय पर नहीं चलने से मुश्किल बढ़ गयी है. छपरा से पटना या अन्य शहरों तक जानेवाली डेली बस सर्विस में भी काफी विलंब हो जा रहा है. बाइक या अन्य वाहनों के चालक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चला रहे हैं.

बाजार में कारोबार भी हो रहा प्रभावित

सर्दी के साथ-साथ चल रही ठंढी पछुआ हवाओं ने भी लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बाजारों में भी ठंढ का असर देखने को मिल रहा है. दुकानें देर से खुल रही हैं. सुबह के शिफ्ट में ग्राहकों की कमी के कारण कारोबार पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनारपट्टी, गुदरी, मौना आदि बाजारों में सुबह 10 बजे ही दुकानें खुल जा रही हैं. लेकिन दोपहर के बाद ही दुकानों में लोग पहुंच रहे हैं. चौक-चौराहों व फुटपाथ पर गर्म कपड़ों के दुकानों में भीड़ दिख रही है.

स्वास्थ्य पर भी हो रहा असर

ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है. सीजनल बीमारियां बढ़ी हैं. वहीं छोटे बच्चों में कोल डायरिया की शिकायत भी देखने को मिल रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी में सीजनल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. उम्रदराज लोगों को अपने शरीर को तापमान के अनुसार सहज करने में काफी समस्या हो रही है. अचानक ठंड बढ़ने से ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट प्रॉब्लम व लकवा से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. सर्दी, खांसी, सिर दर्द आदि समस्याएं आम हो गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें