Chhapra News : जिले में सुबह देर तक छाया रहा कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

Chhapra News : ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. नवंबर के पहले सप्ताह में ही कोहरे ने दस्तक दे दी है. शनिवार को तापमान में दो डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:14 PM
an image

छपरा. ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. नवंबर के पहले सप्ताह में ही कोहरे ने दस्तक दे दी है. शनिवार को तापमान में दो डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गयी. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहा. सुबह के समय करीब सात बजे तक का तापमान 29 डिग्री तक चला गया. सुबह 8.30 बजे तक कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से ग्रामीण इलाकों से शहर के बाजारों में आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क पर विजिबिलिटी कम होने से सुबह के समय की डेली सर्विस की बसें व अन्य यात्री वाहनों के परिचालन पर भी असर दिखा. शहर की थोक मंडियों में भी ठंड बढ़ने का असर दिख रहा है.

अस्पताल में दोनों शिफ्ट में बढ़े मरीज

सदर अस्पताल के ओपीडी में पहले व दूसरे शिफ्ट में मरीजों की संख्या पिछले चार-पांच दिनों से बढ़ गयी है. मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. सुबह 8:30 बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की कतार दिख रही है. शनिवार को भी शहर के 8 से 10 किलोमीटर की दूरी से कई गांव से मरीज व उनके परिजन पहुंचे थे. हालांकि निर्धारित समय पर रजिस्ट्रेशन काउंटर खुल गया और लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. चाइल्ड वार्ड में दोपहर एक बजे तक 134 मरीजों के इलाज के लिए परिजनों ने पंजीयन कराया. खासकर सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज ओपीडी में अधिक आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version