नगर निगम परिसर में फव्वारा बनकर तैयार, 15 अगस्त तक पार्क को शानदार रुप देने की तैयारी

्वतंत्रता दिवस के पहले नगर निगम परिसर में निर्माणाधीन पब्लिक पार्क को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 11:05 PM

छपरा. स्वतंत्रता दिवस के पहले नगर निगम परिसर में निर्माणाधीन पब्लिक पार्क को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. बुधवार को नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने पार्क की विभिन्न योजनाओं की एक-एक समीक्षा कर संवेदक को 15 अगस्त के पहले तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा. फब्बारे की खूबसूरती देखते ही बनती है : नगर निगम परिसर में बन रहे पार्क के अंदर लगे फब्बारे की खूबसूरती देखते ही बनती है. हालांकि अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं हुआ है., लेकिन 80 फीसदी का इसका हो चुका है और अभी से ही लोग इसे देखने के लिए जुट रहे हैं. जब यह चालू हो जाएगा तब कृत्रिम लाइट के बीच फब्बारेसे पानी निकलता हुआ दृश्य काफी मनमोहन होगा. लोगों के बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर : पार्क में बैठकर कुछ पल गुजार सके इसके लिए पार्क के अंदर सीमेंटेड कुर्सियां बनाई गई हैं बताया तो यह भी जा रहा है कि स्टील की भी कुर्सियां लगाई जाएगी इसके अलावा बच्चों के लिए कई आकर्षक खिलौने आदि भी लगाए जाएंगे. जिनमें मिकी एंड डोनाल्ड, हाथी राजा, बंदर, शेर ,भालू आदि की प्रतिमाएं लगायी जायेगी. कृत्रिम लाइट से होगा चकाचक : पूरे पार्क में कृत्रिम लाइट लगाया जा रहा है. जिससे या रात में काफी खूबसूरत दिखें. छोटे लाइट से लेकर एलईडी लाइट तक लगाए जा रहे हैं. जगह-जगह पर स्टैंड मास्ट लाइट और ट्यूबलाइट लगाए जा रहे हैं. ट्यूनी बल्व की खूबसूरती भी इसमें देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version