saran news. शराब लदी कार ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, थानाध्यक्ष समेत चार जख्मी

कार से 1776 पीस फ्रूटी शराब बरामद, चालक व दो तस्कर गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के अथमलगोला के हैं रहनेवाले

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:46 PM
an image

परसा . परसा-सोनहो मुख्य मार्ग एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के सगुनी नहर के समीप सुंदरी हॉस्पिटल के पास एक शराब लदी कार ने जान-बूझकर पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. इस टक्कर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बी सैफ के जवान मिंटू प्रसाद, वीरेंद्र सिंह और गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को आनन-फानन में परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया. घटना के बाद जब पुलिस ने शराब लदी कार की तलाशी ली, तो उसमें 37 कार्टन में 1,776 पीस फ्रूटी पाई गयी, जिसमें कुल 320 लीटर अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. इसके अलावा, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. दुर्घटना के बाद कार चालक और शराब तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, घायल थानाध्यक्ष व सैफ के जवानों ने पीछा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की और गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान हो सके. यह घटना एक बड़े शराब तस्करी के नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के बाद और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की संभावना है. बालू ढुलाई करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था : इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनहो चौक पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मकेर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार व भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में कार को तलाशी के लिए रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस को चकमा देकर परसा की तरफ भागने लगा. पुलिस द्वारा पीछा किया गया, तो चालक कार को घुमाकर सोनहो की तरफ भागने लगा, जिसके बाद अंग्रेजी शराब लदी कार ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. संयोग अच्छा था की गाड़ी का दोनों इयर बैग खुल गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. गिरफ्तार शराब तस्कर पटना जिले के अठमल गोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी सिकंदर सिंह का पुत्र मुकेश कुमार व रामस्वारथ सिंह का पुत्र सन्नी सिंह बताया जाता है. खबर प्रेषित करने तक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version