Saran News : छपरा शहर में चार नये आरओबी का होगा निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान सारण समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के मंत्रियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि जिले में विकास से संबंधित योजनाएं प्रगति पर हैं. जो भी कमी रह गयी है उसे शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:42 PM

छपरा. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान सारण समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के मंत्रियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम अमन समीर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. सीएम ने कहा कि जिले में विकास से संबंधित योजनाएं प्रगति पर हैं. जो भी कमी रह गयी है उसे शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा. डीएम अमन समीर ने बताया कि छपरा शहर में सुगम आवागमन के लिए भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला, गड़खा ढाला व रामनगर ढाला पर चार नये रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. साथ ही जाम से भी मुक्ति मिलेगी. वहीं, सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का भी समग्र विकास होगा. यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नयी व्यवस्थाएं बनायी जायेंगी. पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जायेगा. यहां एनएच 19 फोरलेन से सोनपुर नखाश चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण कराया जायेगा.

डोरीगंज से विशुनपुरा तक बनेगा एलिवेटेड पथ

मुख्यमंत्री ने लोगों को अपने प्रगति यात्रा के दौरान कई सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यह बात सामने आयी की विशुनपुरा में नये एलिवेटेड पथ का निर्माण जरूरी है. इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशुनपुरा विशेन टोला में लोगों के आवगामन की समस्या को ध्यान में रखते हुए एनएच 19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कराया गया. वहीं एकमा भ्रमण के दौरान सीएम ने कहा कि आवागमन की समस्या को बेहतर बनाना होगा. एकमा से डुमाइगढ़ तक पथ का चौड़ीकरण होगा जिससे छोटे-बड़े सभी वाहनों का आवागमन सहज हो सकेगा. ग्रामीण विकास कार्य विभाग द्वारा एकमा मशरक-पथ का चौड़ीकरण होगा.

सारण तटबंध पर बनेगी डबल लेन सड़क

जल संसाधन विभाग के द्वारा यह बताया गया कि सारण तटबंध पर 40वें किलोमीटर से 80वें किलोमीटर तक पूर्व से स्वीकृत सिंगल लेन पथ को डबल लेन पथ किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा. वहीं, खैरा बिनटोला पथ का चौड़ीकरण भी पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा जिससे पटना, सीवान, गोपालगंज आदि जगहों पर जाने के लिए लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस निर्माण से छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने का वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version