Chapra News : पूर्व के विवाद में हुई गोलीबारी में दो महिलाओं समेत चार जख्मी
Chapra News : रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला में पूर्व के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
छपरा.
रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला में पूर्व के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला निवासी राजनाथ महतो, चंद्रमा महतो, सलोनी कुमारी व मुन्नी देवी बतायी जाती है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल ने बताया कि दियारा क्षेत्र से परवल की खेती कर लौटने के क्रम में गोली मार दी. अन्य घायलों ने बताया की पूर्व का विवाद था और सरस्वती पूजा विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच 30 से 40 की संख्या में गांव के ही लोग गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दिये. घायल महिला ने बताया की गोलीबारी करने वाले लोग इतने उग्र थे की घर में घुसकर महिलाओं व बच्चियों को भी बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. विदित हो कि रिविलगंज थाना अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में या दूसरी बार फायरिंग हो चुकी है और इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि आये दिन कभी बालू के बिक्री को लेकर तो कभी आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हो रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि दूसरे पक्ष से यह लगातार आपसी विवाद में चौथी बार गोलीबारी की घटना घटित हुई है. वहीं सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना के द्वारा देर शाम तक घायलों का बयान दर्ज किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है