मांझी. मांझी दरौली मुख्यमार्ग पर सलेमपुर के समीप मंगलवार को दोपहर में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मांझी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों में सिवान जिले के रघुनाथ भरवलिया निवासी, राहुल कुमार साह तथा रोहित कुमार जबकि दूसरी बाइक पर सवार संतोष कुमार हाजीपुर के तथा ब्रजेश कुमार छपर के डॉ शैलेन्द्र कुमार के भाई बताये जाते हैं. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर भरवलिया निवासी रिविलगंज से टेंट का समान खरीद कर अपने घर लौट रहे थे. तथा दूसरे बाइक सवार स्कूल से छपरा लौट रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

