Chhapra News : चोरी की दो बाइकों के साथ चार चोर गिरफ्तार
Chhapra News : दिघवारा पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है.
दिघवारा. दिघवारा पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिन दो बाइक को पुलिस ने चोरों के पास से बरामद किया है उसमें से एक बाइक नयागांव थाना क्षेत्र से व दूसरी बाइक हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र से चोरी हुई थी. पुलिस ने दोनों बाइक की चोरी में जिन चार युवकों को हिरासत में लिया है उनमें से दो चोरों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी दशई मांझी के 25 वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार व इसी थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी लालमोहन महतो के 20 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों युवकों को पुलिस ने हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के साथ पकड़ा है. इस संबंध में दिघवारा थाने में पीटीसी मनीष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने मधुकॉन मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान इन दोनों युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस के समक्ष बयान में दोनों युवकों ने बताया कि बाइक चोरी की है.उधर हिरासत में आए दो युवकों ने बताया कि वे लोग चोरी की बाईक को गड़खा में बेचते हैं. बाद में उसी निशानदेही पर पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र के कसना पिरारी गांव निवासी जगन्नाथ राय के 26 वर्षीय पुत्र भूपेन राय एवं इसी थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी स्व. ठाकुर मांझी के 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को भी चोरी की एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक के साथ पकड़ा है. जिन चार चोरों को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है. एक बाइक की बरामदगी गड़खा से हुई है. जल्द ही अन्य बाइक चोरी के मामले की भी गुत्थी सुलझने की उम्मीद है. ऐसा लग रहा है कि बाइक चोरी मामले में कोई गिरोह सक्रिय है. पुलिस गहनता से तफ्तीश में जुटी है. रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, दिघवारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है