Chhapra News : मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी टीबी जांच की नि:शुल्क सुविधा

Chhapra News : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जो अपने विशाल आकार और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, इस बार सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:26 PM
an image

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जो अपने विशाल आकार और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, इस बार सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मेला स्थल पर नि:शुल्क टीबी (तपेदिक) जांच की सुविधा प्रदान करने की योजना बनायी है. ताकि मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस खतरनाक बीमारी से बचाव की जानकारी और इलाज मुहैया कराया जा सके. सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क टीबी जांच की सुविधा दी जायेगी. विशेष रूप से मेला स्थल पर तैनात चिकित्सा टीम श्रद्धालुओं की जांच करेगी, सैंपल कलेक्शन किया जायेगा. ताकि किसी भी व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाये जाने पर तुरंत इलाज किया जा सके. यह पहल मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. मेला में स्टॉल लगाकर टीबी के संदिग्ध मरीजों का सैंपल कलेक्शन किया जायेगा. इसके लिये पूरे एक माह तक स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

टीबी बीमारी से बचाव के प्रति किया जायेगा जागरूक

सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये लक्षण, बचाव के उपाय और इलाज के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी. टीबी को लेकर भ्रांतियां दूर करने और सही जानकारी देने के लिये विभाग द्वारा स्लोगन और बैनर लगाये जायेगे, ताकि मेला में आने वाले लोग इस बीमारी से जुड़ी सटीक जानकारी प्राप्त कर सकें और समय रहते इलाज करवा सकें. स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सोनपुर मेला के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को और भी समृद्ध बनायेगी, साथ ही मेला आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करेगी. इस प्रयास से न केवल टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि लाखों लोग समय रहते इसका इलाज करवा सकेंगे, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version