साप्ताहिक बरौनी-मुंबई स्पेशल ट्रेन के बढ़ाये गये फेरे

ीषण गर्मी और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09145 और 09146 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी साप्ताहिक ट्रेन के फेरों को रेलवे ने बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:17 PM

छपरा

भीषण गर्मी और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09145 और 09146 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी साप्ताहिक ट्रेन के फेरों को रेलवे ने बढ़ा दिया है. इसकी जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 22, 29 जुलाई, 05, 12, 19 एवं 26 अगस्त, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को तथा बरौनी से 25 जुलाई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 अगस्त, 2024 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा. 09145 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22, 29 जुलाई, 05, 12, 19 एवं 26 अगस्त, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.01 बजे, वापी से 12.56 बजे, सूरत से 14.36 बजे, भरूच से 15.21 बजे, वडोदरा से 16.31 बजे, रतलाम से 20.20 बजे, उज्जैन से 22.50 बजे, दूसरे दिन संत हरदाराम नगर से 03.05 बजे, विदिशा से 04.10 बजे, बीना से 05.55 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 08.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.35 बजे, लखनऊ से 14.25 बजे, गोण्डा से 16.30 बजे, मनकापुर से 17.12 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, खलीलाबाद से 18.55 बजे, गोरखपुर से 20.00 बजे, देवरिया सदर से 21.05 बजे, सीवान से 22.20 बजे, छपरा से 23.50 बजे तीसरे दिन हाजीपुर से 00.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.50 बजे तथा समस्तीपुर से 02.55 बजे छूटकर बरौनी 04.00 पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09146 बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 जुलाई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 अगस्त, 2024 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को बरौनी से 01.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 02.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.35 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, छपरा से 06.55 बजे, सीवान से 07.20 बजे, देवरिया सदर से 08.50 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, खलीलाबाद से 11.25 बजे, बस्ती से 12.01 बजे, मनकापुर से 12.42 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, लखनऊ से 16.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.40 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन बीना से 01.35 बजे, विदिशा से 02.40 बजे, संत हरदाराम नगर से 03.55 बजे, उज्जैन से 05.50 बजे, रतलाम से 08.00 बजे, वडोदरा से 11.38 बजे, भरूच 12.37 बजे, सूरत 13.41 बजे वापी से 15.06 बजे तथा बोरीवली से 17.40 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 18.40 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version