Chhapra News : आज से कॉलेजों में बंटेगा पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड

Chhapra News : पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा का एडमिट कार्ड आज से कॉलेजों में बांटा जायेगा. परीक्षा 23 अक्तूबर से शुरू होने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:03 PM

छपरा. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा का एडमिट कार्ड आज से कॉलेजों में बांटा जायेगा. परीक्षा 23 अक्तूबर से शुरू होने वाली है. ऐसे में एडमिट कार्ड वितरण के लिए सिर्फ दो दिनों का समय मिलेगा. ऐसी स्थिति में सभी पीजी विभागों व पीजी कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि दो दिनों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत छात्रों के एडमिट कार्ड का वितरण कर दिया जाये. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. केंद्राधीक्षक को भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. परीक्षा विश्वविद्यालय कैंपस स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन में ली जायेगी. केंद्र के निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी गयी है.

अब सीबीसीएस पैटर्न 
पर ली जायेगी परीक्षा

परीक्षा सीबीसीएस पैटर्न पर होगी. परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को पीजी में लागू सीबीसीएस सिलेबस के अनुसार पैटर्न में हुए बदलाव की जानकारी भी दी जा रही है. विदित हो कि जेपीयू में सत्र 2018 से ही पीजी के अंतर्गत च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है. छात्रों की कक्षाएं इसी सिलेबस के अनुसार संपन्न हुई हैं. वहीं परीक्षा पैटर्न में भी काफी बदलाव हुआ है. पीजी में पुराने पैटर्न के अंतर्गत चार सेमेस्टर में अलग-अलग पत्र निर्धारित किया गया था. जिसके अनुसार ही सभी सेमेस्टर को पूरा करना अनिवार्य था. सीबीसीएस के लागू होने के बाद विषय के अंतर्गत चार कोर कोर्स बनाये गये हैं. जिसके आधार पर ही परीक्षा होगी. कुछ नया वेरियशन शामिल है. विज्ञान संकाय के छात्रों को चेप्टर में वेरियेशन मिलेगा. वहीं मानविकी संकाय के विषयों में लिटरेचर में वेरियेशन मिलेगा. वहीं सभी सेमेस्टर में एक अनिवार्य विषय एडिशनल में रखना होगा. फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को विषय के पैटर्न पर पढ़ाया गया है.

100 अंकों का होगा एडिशनल पेपर

एडिशनल विषय की परीक्षा 100 अंकों की होगी. जिसमें 50 अंक की आंतरिक व वायवा की परीक्षा ली जायेगी. वहीं शेष 50 अंक की थ्योरी परीक्षा होगी. वहीं फर्स्ट सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के बाद सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के बीच सीबीसीएस के तहत फैशन डिजाइनिंग, कम्युनिकेशन लैंग्वेज, स्किल ट्रेंनिग जैसे एडिशनल सब्जेक्ट का अध्ययन छात्र-छात्राएं कर सकते हैं.

ये है फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा 23 से 26 अक्तूबर तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 26 अक्तूबर को कोर कोर्स के विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 28 अक्टूबर को एडिशनल विषय की परीक्षा भी दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है. जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए पीजी के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भौतिक, अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, मनोविज्ञान तथा होम साइंस विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में कॉमर्स, उर्दू, संस्कृत, गणित, केमिस्ट्री, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, दर्शनशास्त्र व बॉटनी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version