Loading election data...

खराटी में चार फूसनुमा घर जलकर हुए राख

्रखंड के तरैया पंचायत के वार्ड संख्या एक खराटी चैनपुर नहर से पश्चिम महादलित बस्ती में शनिवार को दोपहर में अचानक आग लगने से चार फुसनुमा घर जलकर राख हो गये. आगलगी की घटना में तीन बकरी के बच्चे जलकर मर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:00 PM

तरैया

प्रखंड के तरैया पंचायत के वार्ड संख्या एक खराटी चैनपुर नहर से पश्चिम महादलित बस्ती में शनिवार को दोपहर में अचानक आग लगने से चार फुसनुमा घर जलकर राख हो गये. आगलगी की घटना में तीन बकरी के बच्चे जलकर मर गये. वहीं फुसनुमा घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, साइकिल, ढेला समेत गेहूं व मवेशियों के चारा जलकर खाक हो गये है. आग कैसे लगी इसका कारण किसी को पता नहीं चला. अग्निपीड़ितों में सुकन महतो, मोहन महतो, नागेन्द्र महतो, सुनील कुमार प्रसाद शामिल है. वहीं मोहन महतो की तीन बकरियां जल कर मर गयी है. सबसे पहले सुकन महतो के घर से आग की लपट देखकर बस्ती के लोग दौड़े, तबतक आग बिकराल रूप धारण करते हुए सभी चारों घरों को लपेट में ले लिया. ग्रामीणों के प्रयास से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बोरिंग पर होंडा मशीन सेट कर आग बुझाने में जुटे, लेकिन आग ने पूरी तरह से चारों घरों को जला कर ही समाप्त हुआ. वार्ड सदस्य राजू कुमार ने आगलगी की सूचना तरैया थाना व फायर बिग्रेड को दिया, लेकिन फायर बिग्रेड की टीम को समय से नही पहुंचने के कारण आग ने धीरे-धीरे सभी घरों को चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे झाड़ी में लगी भयंकर आग को बुझाने में लगी तरैया, पानापुर,मसरख व मढ़ौरा की फायर बिग्रेड की गाड़ी लगी हुई थी. जैसे ही तरैया के खराटी में लगी आग की सूचना टीम को मिली. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. तबतक सब कुछ जलकर राख हो गये थे. फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल के समीप हरा भरा पेड़ों में सुलग रही आग को पानी की प्रेशर से बुझाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version