Loading election data...

निचले इलाकों में गंगा का पानी पहुंचा, फसलें डूबीं

सोनपुर के निचली इलाकाें से अब गंगा नदी तथा गंडक का पानी धीरे-धीरे ऊपरी इलाकाें में प्रवेश करने लगा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:43 PM

नयागांव. सोनपुर के निचली इलाकाें से अब गंगा नदी तथा गंडक का पानी धीरे-धीरे ऊपरी इलाकाें में प्रवेश करने लगा है. सबलपुर की चारों पंचायत के अलावा बैजलपुर, कल्याणपुर, शिकारपुर, बरुआ गंडक के किनारे पानी लबालब भर गया है. इधर, महदल्लीचक नहर के रास्ते पानी हरदिया चंवर में तेजी से गिर रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों तथा पशुओं को हो रही है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों के खेत में पानी आ जाने से परेशानी काफी बढ़ गयी है. नेनुआ, लौकी, भिंडी आदि के पौधे पानी आ जाने से सड़ रहे हैं. बड़ी सब्जी मंडी माने जाने वाले बाकरपुर हाट के आसपास सब्जी के खेतों में भी पानी ने दस्तक दे दी है. बाकरपुर के श्याम बाबू सिंह की पत्नी ने जीविका समूह से 70000 कर्ज लेकर सब्जी की खेती की थी. अभी सब्जी की खेती से उनकी पूंजी भी नहीं निकल पायी कि खेतों में पानी घुस जाने से फसल बर्बाद हो गयी. इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. बाकरपुर के ही विकास प्रताप सिंह कुशवाहा के 10 कट्ठा की मिर्ची की खेती में पानी आ चुका है. इसके अलावा वहां के मुकेश कुमार सिंह ओमप्रकाश की भी मिर्ची की खेती काफी प्रभावित हुई है. अजय सिंह के 10 कट्ठा वाले सब्जी के खेत में भी पानी आ गया है. इसी तरह बजरंगी कुमार की भी खेती काफी प्रभावित हुई है. भाजपा नेता लालबाबू कुशवाहा ने सरकार से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है. सबलपुर के निचली इलाके ककरा चिल्लाओ छह राम माधवर्ती पंचायत के बभन टोली, उत्तरी पंचायत के महारानी स्थान नेवल टोला आदि इलाकों के खेतों में भी पानी आ चुका है. किसानों का कहना है कि पशुओं के लिए लाया गया चारा भी डूबने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version