Chhapra News : खुले में जलाया जा रहा कचरा, फैल रहा प्रदूषण

Chhapra News : एक तरफ जहां शहर को प्रदूषण से मुक्त करने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ खुले में शहर के बाजारों व संकरे मुहल्लों में कचरे के ढ़ेर में आग लगा दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:25 PM

छपरा . एक तरफ जहां शहर को प्रदूषण से मुक्त करने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ खुले में शहर के बाजारों व संकरे मुहल्लों में कचरे के ढ़ेर में आग लगा दी जा रही है. इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कचरे में आग लगाने से धुंआ तो होता ही है. आग की छोटी सी भी चिंगारी कहीं उड़ कर चली गयी, तो सबकुछ जलकर खाक हो सकता है. इसके पहले भी शहर के बाजारों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आयी हैं. जिससे काफी नुकसान भी हुआ है. लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना पकड़ी, दलदली बाजार, पुरानी गुड़हट्टी, सलेमपुर, पंकज सिनेमा रोड, सरकारी बाजार, करीम चक आदि इलाकों में अक्सर बीच सड़क पर दुकान का कचरा रखकर दुकानदार उसमें आग लगा देते हैं. ऐसे दुकानदारों को निगम द्वारा पहले चेतावनी दी गयी थी. लेकिन उन चेतावनियों का कोई असर नहीं है. अभी भी आग से खिलवाड़ जारी है. विदित हो कि कचरा जलाते हुए पकड़े जाने पर दो हजार रुपये जुर्माने का भी प्रावधान है.

वाहनों के परिचालन में भी परेशानी

सड़क से गुजरने वाले वाहनों को भी कचरे में आग लगे होने कारण वाहन चलाने में कठिनाई होती है. अगर गलती से भी आग की चिंगारी का संपर्क इंजन या पेट्रोल टैंक से हो गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वहीं रिहायशी इलाकों में भी छोटे-छोटे डंपिंग जोन में कई बार लोग आग लगा देते हैं जो कभी भी खतरा कर सकता है. विदित हो कि नगर निगम द्वारा सफाई में अनियमितता के कारण दुकानदार अपने दुकान का कचरा सड़क के बीचोबीच रखकर उसमें आग लगा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version