Chhapra News : श्याम चौक से नहीं हटा कचरा डंपिंग पोस्ट, रहवासी आंदोलन करने को तैयार

Chhapra News : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के श्यामचक मोहल्ला से आज तक कचरा डंपिंग पोस्ट सह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नहीं हटाया गया है. ऐसे में दर्जनों लोग प्रतिदिन बीमार पड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:41 PM

छपरा. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के श्यामचक मोहल्ला से आज तक कचरा डंपिंग पोस्ट सह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नहीं हटाया गया है. ऐसे में दर्जनों लोग प्रतिदिन बीमार पड़ रहे हैं. मालू हो कि घनी आबादी के बीच कचरा डंपिंग पोस्ट स्थापित कर दिया गया है जिससे प्रतिदिन लोग बीमार पर रहे हैं और अब बीमारी आसपास के मोहल्ले में भी फैलने लगी है. नगर निगम के लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया से नाराज लोग अब आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं.

चर्म रोग की बीमारी फैलने से मचा हड़कंप

कचरा डंपिंग एरिया और आसपास के इलाके में स्किन डिजीज समेत अन्य बीमारियों के फैलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लोग यह सोचकर परेशान है कि अब कहां जाएं क्योंकि उन्होंने तो अपना घर बना लिया है और नगर निगम पहले यहां बस स्टैंड खोलने की बात कर रही थी अब वही पर कचरा डंपिंग पोस्ट खोल दिया गया है जिससे यह बीमारी फैल कर रही है. स्थानीय लोगों में रानू, अजय अरविंद, शंकरचौधरी, सुदर्शन राय, राजेश राय, मोनू कुमार, सोनू कुमार, अरविंद सिंह, दिनेश चौधरी, मनाई राय आदि ने बताया कि सबसे अधिक चर्म रोग फैल रहा है. चेहरे पर लाल चकता होने लगा हैं. यह सिलसिला लगभग एक माह से चल रहा है. अब तो दस्त और उल्टी की बीमारी भी होने लगी है.

महापौर ने दिया था आश्वासन

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कचरा डंपिंग पोस्ट को हटाने का आश्वासन दिया था और कहा था कि इसे दूसरे जगह ले जाएंगे घनी आबादी में नहीं रहने देंगे लेकिन अभी तक इसे नहीं हटाया गया. रोज दो से तीन टन कचरा जमा हो रहा है. मोहल्ले वालों की परेशानियों को देखकर भी नगर निगम प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. नगर निगम प्रशासन की बेरुखी को देखते हुए लोगों का कहना है कि कचरों के अंबार और कीचड़ के बीचअब अपने घरों तक जाए तो कैसे जाएं. वार्ड दो की वार्ड पार्षद नेहा देवी भी मोहल्ले वालों की परेशानी से परेशान हैं. उनका कहना है कि इस यहां से कचरा हटाने के लिए पिछले एक वर्षों से नगर आयुक्त से गुहार लगा रही हु, लेकिन गुहार को निगम द्वारा अनदेखा किया जा रहा है. अब आंदोलन छोड़कर कोई रास्ता नहीं है.

क्या कहते हैं लोग

तीन दिनों से आंख में जलन हो रही है, शरीर पर लाल लाल दाने निकल जा रहे हैं. खुजलाहट हो रही है. यह सब कुछ संक्रमण की वजह से हो रहा है.

नीरज कुमार चौधरी, श्याम चक

यह तो अफसरशाही कही जाएगी कि घनी आबादी के बीच कचरा डंप कर दिया गया. या मामला हाई कोर्ट में जाएगा.

अरविंद अनुज, नारायणपुरसमय रहते यदि नगर निगम ने जल्द से जल्द कचरा डंपिंग पोस्ट नहीं हटाया तो सैकड़ो लोग मरेंगे, यह शराब कांड से भी भयावह होगा.दुकान राय, नारायणपुर

सरकार होती है लोगों की सुविधा देने के लिए ना की दुविधा देने के लिए. रात में बिस्तर पर जाने के साथ ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. इस एरिया में हर घर में डेंगू है डर के मारे कोई नहीं बता रहा है.

आशा देवी, गुदरी बाहरी मोड

क्या कहते हैं महापौर

यहां कचरा का विशाल भंडार था उसे हटा दिया गया है और पूरे सिस्टम को हटाने के लिए जमीन की तलाशी की जा रही है. जैसे ही जमीन मिल जाएगा, यहां से हटा दिया जाएगा.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version