15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. चुनाव कार्य से हटाये गये गड़खा बीडीओ, सीओ को जिम्मेवारी

बाजितपुर पैक्स का चुनाव स्थगित, दूसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त, प्रथम चरण के लिए 26, तो दूसरे चरण के लिए 27 को मतदान, राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने शिकायतों के बाद लिया फैसला

छपरा

. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने विभिन्न शिकायतों के बाद गड़खा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को पैक्स चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया है. उनकी जगह गरखा अंचल के अंचल अधिकारी को चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब सभी तरह के प्रभार अंचल अधिकारी को सौंपने का आदेश दिया है. इसमें किसी तरह की लापरवाही होती है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. राज्य प्राधिकार ने इसी के साथ ही बाजितपुर पैक्स चुनाव कार्य को स्थगित कर दिया है. जब तक नया आदेश नहीं आ जाता तब तक यहां चुनाव नहीं होगा.

125 प्रत्याशियों के नामांकन की आ गयी सूची

दूसरे चरण के तहत ईश्वरपुर, मसरख, पानापुर, गरखा और रिबेलगंज प्रखंड की पैक्सों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 नवंबर को समाप्त हो गयी. देर शाम तक इन प्रखंडों से 125 प्रत्याशियों के नामांकन होने की सूचना प्राप्त हुई थी. बोर्ड और प्रबंधकरनी समिति के सदस्यों के की नामांकन की सूची एकत्रित की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि एग्जैक्ट संख्या 17 को ही मिल पाएगा.

राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी संभावित तिथि के अनुसार पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाला जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार को 11 से 13 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. दूसरे चरण में 27 नवंबर को वोटिंग होगी, इसके लिए 13 से 16 नवंबर तक नामांकन होगा. तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी और नामांकन 16 से 18 नवंबर के बीच होगा. चौथे चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और इसके लिए 17 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा. वहीं पांचवे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी. इसके लिए 19 से 21 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा. पैक्स का पूरा नाम प्राथमिक कृषि साख समितिया है. इन समिति के चुनाव की तैयारी के लिए प्रशासनिक तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है. जानकारी हो कि सारण के 20 प्रखंडों के 859 मतदान केंद्रों पर 516811 मतदाता अपना वोट करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें