गैस सिलिंडर के लीकेज होने से लगी आग, बच्ची की मौत

रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया वार्ड दो में शुक्रवार की दोपहर गैस लिकेज से लगी आग में नौ माह की बच्ची की झुलसने से बुरी तरह घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:24 PM

छपरा.

रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया वार्ड दो में शुक्रवार की दोपहर गैस लिकेज से लगी आग में नौ माह की बच्ची की झुलसने से बुरी तरह घायल हो गयी. आनन फानन में परिजनों ने रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया चौधरीटोला निवासी आस्तिक कुमार चौधरी की नौ माह की पुत्री मुस्कान कुमारी बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक अनुसार बच्ची रूम में सोई हुई थी और उसी रूम में रसोई था, जिसे गैस सिलिंडर लिंकेज हो गया, जिसमें बच्ची मुस्कान झुलस गयी. बचाने गये पिता आस्तिक चौधरी भी घायल हो गये. सूचना के बाद सीओ ने कौशल किशोर मामले की जानकारी ली.

दुर्घटना में पुत्र की मौत से परिवार में छाया मातम : मढ़ौरा.

अपनी बीमार मां को देखने पहुंचे पुत्र की दुर्घटना में मौत से परिजनों में मातम छा गया. मृतक मढ़ौरा मुख्य बाजार निवासी विरेंद्र उर्फ वीरन सिंह का 48 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह बताया गया है. वहीं हादसे में जख्मी दूसरे पुत्र राकेश सिंह की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विरेंद्र सिंह की पत्नी गंभीर रूप से बीमार थी और पटना के निजी अस्पताल में भर्ती थी. वृद्ध महिला के इलाज में सुधार नहीं होने चिकित्सकों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी थी. मां की बीमारी को सुनकर पुत्र राजेश सिंह देखने आये थे. राजेश सिंह अपने एक अन्य भाई के साथ अपनी मां को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह पटना से मढ़ौरा घर लौट रहे थे. इसी दौरान दरियापुर फोर लेन पर उनकी कार लापरवाही से आगे-आगे लोहे का सरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस दौरान बुरी तरह से जख्मी हुए राजेश सिंह की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा भाई राकेश सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घटना की सूचना आने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों में राजेश सिंह की मौत के बाद मातम छा गया. बता दें कि मृतक राजेश सिंह बोकारो स्टील प्लांट में काम करते थे. अपनी बीमार मां से मिलने पहुंचे थे, लेकिन खुद ही हादसे में मौत का शिकार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version