पैर फिसलने से सरयू नदी में डूबी किशोरी

संवाददाता, मांझी. मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला के समीप सरयू नदी के किनारे शौच करने गयी किशोरी का पैर फिसल गया, जिससे नदी की तेज धारा में वह डूब गयी. उसकी पहचान नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव निवासी रंजू कुमारी के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:28 PM
an image

संवाददाता, मांझी. मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला के समीप सरयू नदी के किनारे शौच करने गयी किशोरी का पैर फिसल गया, जिससे नदी की तेज धारा में वह डूब गयी. उसकी पहचान नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव निवासी रंजू कुमारी के रूप में हुई है. घटना शनिवार की शाम की है. ग्रामीणों ने बताया कि गरीबी की मार झेल रही किशोरी प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान वह शौच करने खरोह घाट के समीप सरयू नदी किनारे चली गई. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गयी. नदी का जलस्तर बढ़ने एवं तेज धारा होने के कारण वह तेज धारा में बहकर डूब गयी. घटना के बाद लोगों के सहयोग से उसे ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं मिल सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version