saran news. मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लाने स्कूल जा रही छात्रा की कंटेनर से कुचलकर मौत

गड़खा थाना क्षेत्र के जसोसती-मुबारकपुर फोरलेन पर हुआ हादसा, दुर्घटना में मृतका की सहेली भी आंशिक रूप से जख्मी, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कंटेनर चालक पकड़ा गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:59 PM

गड़खा . थाना क्षेत्र के जसोसती मुबारकपुर फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह कंटेनर के कुचलने से मैट्रिक की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दूसरी छात्रा मामूली रूप से घायल हो गयी. छात्रा मुबारकपुर गांव निवासी गौतम राय की 17 वर्षीय पुत्री रिंकू कुमारी थी. घायल छात्रा भी उसी गांव की रहने वाली है. रिंकू कुमारी मैट्रिक की छात्रा थी. उसी को लेकर शुक्रवार को एडमिट कार्ड लेने घर से साइकिल पर सवार हो विद्यालय जा रही थी. वह अपनी सहेली के साथ फोरलेन से गुजर रही थी, तभी एक कंटेनर ने उसे कुचल डाला, जिससे रिंकू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकी उसकी सहेली दूसरी छात्रा घायल हो गयी.

पुलिस ने समझा कर हटाया जाम

घटना को अंजाम दे चालक वाहन लेकर भागने लगा. तभी इस घटना को देख कुछ लोगों ने वाहन को पीछा कर वाहन को रोक चालक को पकड़ लिया. इस घटना से गुस्साये लोगो ने शव को सड़क पर रख आगजनी करते हुए अपने गुस्से का इजहार करते हुए उचित मुआवजे की मांग की. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जाम करीब एक घंटा तक रही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इस घटना के बाद मृतका के पिता गौतम राय, माता गीता देवी, बहन रीना कुमारी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version