कल सभी कॉलेजों में नवनामांकित छात्रों का होगा इंडक्शन सत्र

स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जिन छात्र-छात्राओं का नाम पहली मेधासूची में जारी किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:59 PM
an image

छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जिन छात्र-छात्राओं का नाम पहली मेधासूची में जारी किया गया था. उनके नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन एक जुलाई से प्रारंभ कर दिया जायेगा. एक जुलाई को सभी कॉलेजों में इंडक्शन सत्र लिया जायेगा. विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि एक जुलाई से हर हाल में कॉलेज में स्नातक के नये सत्र की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी. वर्ग संचालन के पहले दिन सभी कॉलेजों में एक साथ छात्रों के बीच इंडक्शन प्रोग्राम ( प्रेरण सत्र ) का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इंडक्शन प्रोग्राम के दिन छात्रों को स्नातक में लागू किये गये चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम ( सीबीसीएस ) सिलेबस से अवगत कराया जातेगा. साथ ही परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव तथा वर्ग संचालन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जायेंगी. इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य तथा सभी विभागों की शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. छात्रों को कॉलेज कैंपस में स्थित प्रयोगशाला, पुस्तकालय, इ-लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी. वहीं वर्ग संचालन के पहले दिन इंडक्शन प्रोग्राम में आये छात्रों का मोबाइल नंबर लेकर विभाग स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जायेगा. जिसमें वर्ग संचालन का रूटीन तथा समय-समय पर कॉलेज में होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी भेजी जायेगी. कल जारी की जायेगी नामांकन की दूसरी लिस्ट : स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए दूसरी लिस्ट एक जुलाई को जारी कर दी जायेगी. दूसरी लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन पांच जुलाई तक चलेगा. 30 जून तक नामांकन के लिए अप्लाइ करने से वंचित रह गये छात्रों को आवेदन का अवसर दिया गया है. वैसे छात्र-छात्राएं जो अब तक नामांकन के लिए अप्लाइ नहीं कर सके हैं. वह आज शाम तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version