निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराने वाले छात्रों की रद्द होगी दावेदारी

स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जिन छात्र-छात्राओं का नाम पहली मेधा सूची में जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:16 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जिन छात्र-छात्राओं का नाम पहली मेधा सूची में जारी किया गया है. उनके नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है. इस तिथि के बाद नामांकन नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं की दावेदारी समाप्त कर दी जायेगी. ऐसे छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए जारी होने वाली दूसरी व तीसरी सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे. उनकी जगह दूसरे छात्र-छात्राओं को नामांकन का मौका मिलेगा. रजिस्ट्रार प्रो नारायण दास ने इस संदर्भ में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भी पहली सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन निर्धारित तिथि के अंदर स्वीकृत कर लेने का निर्देश दिया गया है. 30 जून को रविवार है, लेकिन नामांकन के लिए रविवार को भी कॉलेज में सभी काउंटर खुले रहेंगे. नामांकन के समय

ऑनलाइन भरे गये फॉर्म की डाउनलोड कॉपी के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण के अंकपत्र की छाया प्रति, प्रवेश पत्र की छाया प्रत, महाविद्यालय/ विद्यालय परित्याग की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति, सामान्य वर्ग के इडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति, प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति संलग्न करना होगा. सभी दस्तावेजों को स्व अभिप्रमाणित कर मूल कॉपी के साथ सम्बंधित विभाग में सत्यापन कराकर जमा करना होगा. नामांकन शुल्क से संबंधित सभी जानकारियां कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दी गयी है. वहीं सभी विभागों में भी सूचनापट्ट पर नामांकन शुल्क व नामांकन के समय लगने वाले कागजातों की जानकारी भी प्रकाशित की गयी है. वहीं कॉलेज काउंटर पर बैठे कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि नामांकन के लिए फॉर्म वेरिफिकेशन कराने आ रहे छात्र-छात्राओं को सभी जानकारी सही-सही उपलब्ध करायें. जिससे उन्हें नामांकन कराने में कोई परेशानी ना हो. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर छात्र कल्याण विभाग द्वारा सभी कॉलेजों में हो रही नामांकन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करायी जा रही है.

वर्ग संचालन की तैयारियों में जुटे कॉलेज

पहली सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के नामांकन के बाद एक जुलाई से कॉलेजों में कक्षाएं प्रारंभ कर दी जायेंगी. वर्ग संचालन से पहले सभी कॉलेजों में व्यवस्थाओं को अपडेट किया जा रहा है. कुलपति ने निर्देश दिया गया है कि वर्ग संचालन शुरू होते ही सभी कॉलेजों में प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, इ लाइब्रेरी आदि व्यवस्थाओं को अपडेट कर लिया जाये. एक जुलाई को सभी कॉलेजों में इंडक्शन सत्र का आयोजन होगा. जिसके साथ ही वर्ग संचालन प्रारंभ हो जायेगा. इस सत्र में छात्रों को स्नातक में लागू किये गये चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस की जानकारी दी जायेगी. सभी समेस्टर में पढ़ाये जाने वाले एडिशनल विषयों के बारे में भी बताया जायेगा. कुलपति ने निर्देश दिया है कि इंडक्शन सत्र के दौरान सभी कॉलेजों में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विजिट करेंगे और छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे.

आज तक आवेदन कर सकते हैं छात्र

विदित हो कि स्नातक में नामांकन के लिए पहली लिस्ट 24 जून को जारी की जा चुकी है. जिसमें शामिल छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया इस समय चल रही है. वहीं कुलपति के निर्देश पर नामांकन के लिए अप्लाइ करने से वंचित रह गये छात्रों को आवेदन करने का एक और अवसर दिया गया है. जो छात्र-छात्राएं अब तक ऑनलाइन अप्लाइ नहीं कर सके हैं. वह 29 जून तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं. इन छात्रों के नामांकन की सूची एक जुलाई को जारी की जायेगी. इसके बाद पांच जुलाई तक इन छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version