21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : असामाजिक तत्वों ने विशाल नाथ मंदिर के शीशे को किया क्षतिग्रस्त

Chhapra News : हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा विशाल नाथ मंदिर में गुरुवार की रात असमाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा विशाल नाथ मंदिर में गुरुवार की रात असमाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी लोगों को हुई तो इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया. शीशे के अंदर भगवान विशाल नाथ, माता पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा विराजमान है. मगर बाहरी शीशा टूट कर बिखरा हुआ था. वहीं शीशे के नीचे ढेर सारा जला हुआ हुमाद पड़ा था. स्थानीय निवासी सुधीर कुमार सिंह टुटु ने बताया कि असामजिक तत्वों ने श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है. दूसरी ओर हरिहरनाथ थानाअध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने आवेदन दिया है. जिसमें इस घटना में असामाजिक तत्वों के हाथ होने की आशंका प्रकट की गयी है. मामले की छानबीन चल रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.

पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक को किया गिरफ्तार, एक किशोरी को कराया मुक्त

छपरा. जिले में अवैध रूप से आॅर्केस्ट्रा का संचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ में नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराये जा रहे है. वहीं आॅर्केस्ट्रा संचालकों पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में आॅर्केस्ट्रा में नाबालिग लकड़ियों के शोषण के मामले में जनता बाजार पुलिस के कार्रवाई करते हुए एक आॅर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग लड़की को आॅर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है. जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लहलादपुर हाइस्कूल के पीछे विनाका आॅर्केस्ट्रा के संचालक राजेश महतो को गिरफ्तार किया गया है. आॅर्केस्ट्रा संचालक अपने घर में एक नाबालिग लड़की को कैद करके रखा था. जिसे मुक्त कराया गया. नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि पैसे का लालच देकर जबरन आर्केस्ट्रा में कार्य करवाया जाता था. पुलिस प्रथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें