Chapra News : 25 जनवरी से जिले के 10 केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा
Chapra News : स्नातक सत्र 2023-27 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं कॉलेज में भी सीटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था को अपडेट कर लिया गया है.
छपरा. स्नातक सत्र 2023-27 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं कॉलेज में भी सीटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था को अपडेट कर लिया गया है. 25 से 31 जनवरी तक आयोजित इस परीक्षा के शुरू होने से पूर्व सभी केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया. वहीं केंद्राधीक्षकों को निर्देश भी दिया गया.
कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कई कॉलेजों के प्राचार्य से फोन पर वार्ता कर परीक्षा में नकल की रोकथाम को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. जिले में राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, यदुनंदन महाविद्यालय, दिघवारा, पीएन कॉलेज, परसा व एचआर कॉलेज अमनौर को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी नियुक्त की गयी है. कुल तीन टीम बनायी गयी है. जो छपरा, सीवान व गोपालगंज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी.एडमिट कार्ड लेने के लिए जुटी भीड़
परीक्षा शुरू होने के दो दिन पूर्व सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गयी. जयप्रकाश महिला कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जगदम कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज आदि में दो से तीन काउंटर बनाकर छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड बांटा गया. राम जयपाल कॉलेज में भी एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्रों की लंबी कतार दिखी. ठंड के बावजूद सुबह 10:30 बजे से ही कॉलेज काउंटर पर छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंच गये थे.
21 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
विदित हो जेपीयू में सत्र 2023 से स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सिलेबस लागू किया गया है. इसी पैटर्न पर परीक्षा होगी. परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न कॉलेजों में नामांकित करीब 21 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं. यह परीक्षा गत वर्ष मई में ही आयोजित होनी थी. लेकिन छात्रों का पंजीयन तैयार नहीं होने के कारण फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की करीब आठ माह की देरी से हुई. जिस कारण सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा में भी विलंब हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है