Chhapra News : कल से शुरू होगी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा, तैयारियां हुईं पूरी

Chhapra News : स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2022-25 की परीक्षा सात दिसंबर से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छपरा, सीवान और गोपालगंज अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में स्थित केंद्र पर आयोजित की जायेगी. जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:33 PM

छपरा. स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2022-25 की परीक्षा सात दिसंबर से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छपरा, सीवान और गोपालगंज अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में स्थित केंद्र पर आयोजित की जायेगी. जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

परीक्षा का एडमिट कार्ड कुछ दिन पूर्व ही जारी कर दिया गया था. एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ कॉलेज कैंपस में रही है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया की दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ एक ही शेड्यूल पर निर्धारित है. ऑनर्स विषयों की परीक्षा सात से 11 दिसंबर तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक ली जायेगी. ऑनर्स के सभी विषयों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए के अंतर्गत केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र व आइएफएफ विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भौतिकी, होम साइंस, भूगोल, बॉटनी, हिंदी व कॉमर्स, ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, संगीत, इतिहास, एआइएच एंड सी तथा भोजपुरी, जबकि ग्रुप डी में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, सोशियोलॉजी, मनोविज्ञान, उर्दू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय शामिल है. ऑनर्स विषयों के अंतर्गत पेपर तीन व पेपर चार की परीक्षा होगी. 11 दिसंबर को ऑनर्स विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 13 से 23 दिसंबर के बीच सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा भी दो पालियों में ही होगी.

ऑब्जर्वर की टीम गठित

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी केंद्रों पर व ऑब्जर्वर की टीम परीक्षा का निरीक्षण करेगी. वहीं विश्वविद्यालय उड़नदस्ता दल द्वारा भी समय-समय पर परीक्षा का निरीक्षण किया जायेगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र-छात्रा को परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. विदित हो कि दोनों सत्रों के अंतर्गत प्रैक्टिकल की परीक्षा आज शुक्रवार को समाप्त हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version