17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : दादी का दाह-संस्कार कर लौट रहे पोते की पिकअप पलटने से मौत

Saran News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार तीनमहुआ के बीच दादी का दाह-संस्कार कर लौट रहे पोते की पिकअप वैन पलटने से मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव के राजेश राय का पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है.

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार तीनमहुआ के बीच दादी का दाह-संस्कार कर लौट रहे पोते की पिकअप वैन पलटने से मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव के राजेश राय का पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है. वहीं, घायल साधपुर गांव के ही सचिन कुमार, अजीत कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार व सूरज कुमार बताये जाते हैं. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में घायलों के परिजनों ने बताया कि मृतक के दादी का दाह-संस्कार कर हम लोग पिकअप से घर आ रहे थे. इसी बीच वैन पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद चालक पिकअप से निकल कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग सभी घायलों को सदर अस्पताल लेकर आये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने आकाश कुमार को मृत घोषित कर दिया. सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जुट गयी. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था. इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पिकअप को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक पूरी तरह से नशे था. वहीं जांच के क्रम में उक्त पिकअप भी साधपुर गांव का ही बताया जाता है. वहीं, देर शाम शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. ससुराल आये गड़खा के युवक की सड़क हादसे में मौत : हाजीपुर. हाजीपुर-लालगंज रोड पर चांदी धनुषी के निकट सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक 25 वर्षीय दल्लू राउत सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार दल्लू राउत यहां अपने ससुराल आया हुआ था. ससुराल से साइकिल से बाजार कुछ सामान लाने गया था. सामान लेकर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही युवक के ससुराल वाले एवं आसपास के लोग वहां पहुंच गये. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में चांदी धनुषी निवासी महेश मलिक ने बताया कि उसका दामाद दल्लू ससुराल आया हुआ था. घर से साइकिल से बाजार कुछ सामान लाने के लिए गया था. बाजार से लौट के दौरान वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.

पिकअप से कुचल कर बच्ची की मौत, जाम की सड़क

रिविलगंज.

थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा चट्टी पर छपरा -मांझी मुख्य पथ पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने बुधवार को एक आठ वर्षीया बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत बच्ची ननिहाल में रहती थी. मृतका भगवान बाजार थाना क्षेत्र के निवासी मकसुदन राय की पुत्री आरोही कुमारी बतायी जाती है. घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया. दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया़ आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मांझी मुख्य सड़क को कुछ देर तक बाधित रखा. थानाध्यक्ष और पुलिस बल ने समझा कर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया. घटना के बाद परिजनों का रों रों कर हाल बेहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें