Chhapra News : धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले छह बीसीओ से किया शोकाॅज

Chhapra News : धान खरीदारी में लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:00 PM

छपरा. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी 2025 तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी. 15 जून 2025 तक सीएमआर जमा करने की अवधि निर्धारित है. इस बीच लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदारी में लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई कर दी है.जिलाधिकारी ने दो टूक कहा है कि किसी भी स्तर से लापरवाही होगी तो अधिकारी नहीं बचेंगे. सारण जिला में धान खरीद के लिए विगत वर्ष के लक्ष्य के आधार पर 113248 एमटी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 1044 किसानों से 9090 एमटी धान की खरीद की गयी है. जिला में अभी तक 18713 किसानों का निबंधन धान खरीद के लिए किया गया है. इस वर्ष सामान्य धान के लिए 2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड ”ए” धान के लिए 2320 प्रति क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है. प्रति रैयत किसान से अधिकतम 250 क्विंटल तथा प्रति गैर रैयत किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान क्रय किया जा सकता है. इस वर्ष अभी तक सारण जिला के 247 पैक्स या नगर पैक्स तथा 11 व्यापार मंडल धान अधिप्राप्ति के लिए चयनित किये गये हैं.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ प्रखंडों में प्रतिदिन के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काफी कम धान का क्रय समितियों द्वारा किया गया है. अबतक के लक्ष्य का 25 प्रतिशत से कम खरीद करने वाले सभी प्रखंडों-दिघवारा, लहलादपुर, मकेर, नगरा, परसा, रिविलगंज एवं सोनपुर के बीसीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया. सभी बीसीओ को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर धान क्रय में तेजी लाने को कहा गया. सभी बीसीओ द्वारा प्रतिदिन कितने किसानों से संपर्क किया गया, इसकी सूची जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मांगी जायेगी. बीसीओ के क्षेत्र भ्रमण के रैंडम लाइव लोकेशन भी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लिया जायेगा.

22 राइस मिलों का हुआ रजिस्ट्रेशन

धान खरीद के तहत सीएमआर के लिए 32 राइस मिलों का निबंधन किया गया है. गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक किया. जिलाधिकारी ने खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया. खरीद के लक्ष्य को समयबद्ध तरीके से प्राप्त करने के लिए जिला के लिए प्रतिदिन 1700 एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे सभी प्रखंडों में समानुपातिक तरीके से बांटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version