Chhapra News : पीजी के 17 विभागों में रिसर्च के लिए अलॉट किये गये गाइड

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों में इस साल शुरू हो रहे शोध कार्य के लिए छात्रों को गाइड अलॉट कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:01 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों में इस साल शुरू हो रहे शोध कार्य के लिए छात्रों को गाइड अलॉट कर दिया गया है. गत पांच अक्टूबर को ही सभी पीजी विभागाध्यक्षों को कोर्स वर्क उत्तीर्ण छात्रों के लिए गाइड अलॉट करने का निर्देश परीक्षा विभाग ने जारी किया था. नौ अक्टूबर तक सभी विभागाध्यक्षों को गाइड अलॉटमेंट की सूची तथा शोध के लिए छात्रों द्वारा चुने गये टॉपिक की जानकारी एकेडमिक सेल में सबमिट कर देनी है. जिसके बाद शोध छात्र-छात्राएं विधिवत रूप से अपना शोध कार्य प्रारंभ कर सकेंगे. विदित हो कि वर्ष 2022 में जेपीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करायी गयी थी. जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 351 छात्रों का नामांकन कोर्स वर्क में हुआ. पिछले साल दिसंबर में कोर्स वर्क की अवधि पूर्ण करने के उपरांत इसी साल 30 सितंबर को कोर्स वर्क की परीक्षा भी ली गयी. जिसका परिणाम रिकॉर्ड टाइम में महज तीन दिनों में जारी किया गया. परीक्षा में कुल 341 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. जिन्हें शोध कार्य के लिए गाइड अलॉट किया गया है.

सिनॉप्सिस अप्रूव होने के बाद शुरू होगा रिसर्च

जिन छात्रों ने कोर्स वर्क की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उन्हें गाइड अलॉट किया गया है. वह अपने गाइड के मार्गदर्शन में चुने गये शोध के टॉपिक के आधार पर सिनॉप्सिस तैयार करेंगे. सिनॉप्सिस तैयार होने के बाद उसे पहले डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल में अप्रूव कराना होगा. विभाग से सिनॉप्सिस अप्रूव होने के बाद उसे पीजीआरसी में भेजा जायेगा. पीजीआरसी की बैठक में सिनॉप्सिस की जांच होगी. सिनॉप्सिस जांच के लिए एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल होगा. जिससे यह पता चल सकेगा कि सिनॉप्सिस में किसी प्रकार की नकल सामग्री प्रयुक्त नहीं है. पीजीआरसी से अप्रूव होने के बाद विभाग स्तर पर सिंपोजियम व सेमिनारों का आयोजन होगा. अधिकतम दो सेमिनार में शामिल होने वाले छात्रों का साक्षात्कार होगा. जिस प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद उन्हें उपाधि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version