Loading election data...

जयप्रकाश विश्वविद्यालय : पूर्व में पीजी का परीक्षा फॉर्म भर चुके छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी

जेपीयू. स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021-23 और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2020-22 का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. फॉर्म भरने की तिथि 13 से 20 अप्रैल तक है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:01 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021-23 और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2020-22 का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. फॉर्म भरने की तिथि 13 से 20 अप्रैल तक है. विदित हो कि इस सत्र के लिए गत वर्ष दिसंबर माह में ही फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. लेकिन उस समय यूएमआइएस एजेंसी द्वारा काम बंद किये जाने के कारण फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीच में ही स्थगित कर दी गयी थी. हालांकि इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भर दिया था और शुल्क भी जमा कर दिया था. अब फिर से नये सिरे से फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने पहले फॉर्म भर दिया था. वह असमंजस की स्थिति में थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया फॉर्म भरने के नये नोटिफिकेशन के अनुसार उन छात्रों को भी भरना है. जो पूर्व में परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं. पूर्व में जो छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरकर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर चुके हैं. उन्हें फिर से सिर्फ परीक्षा फॉर्म ही भरना है, उन्हें शुल्क का भुगतान नहीं करना है. ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म के साथ पूर्व में किये गये शुल्क भुगतान का रिसीट डाऊनलोड कर वर्तमान फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा. जिसके बाद उनके फॉर्म स्वीकृत कर लिए जायेंगे. पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में फॉर्म भरने से सम्बंधित सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. पीजी के अंतर्गत सैद्धांतिक विषयों के लिए 700 रुपये, वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा होती है. उसके लिए 900 रुपये शुल्क निर्धारित है. सेकंड सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने के समय फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे. वहीं थर्ड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राएं सेकंड सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र व पंजीयन पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे.

Next Article

Exit mobile version