तरैया. तरैया के एक युवक की गुजरात के बड़ोदरा में स्नान करने के दौरान नहर में डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक तरैया निवासी कमता सिंह का भतीजा अरविंद सिंह है. परिजनों ने बताया कि अरविंद गुजरात के बड़ोदरा में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अपना पिकअप चलाता था. बड़ोदरा नहर के पास पिकअप रोककर नहर में स्नान करने गया था. जहां पैर फिसल जाने से गढ्ढे पानी डूब गया. नहर में शव को तैरते देखकर बड़ोदरा पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया. सूचना पाकर परिजन बड़ोदरा अस्पताल पहुंचे. पुलिस पोस्मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया. मृतक के पत्नी, बच्चे व परिजनों रो रोकर बुरा हाल है. मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा व घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था. मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी, आठ वर्षीय पुत्र आयुष, छह वर्षीय पुत्री आयुषी, चार वर्षीय पुत्र संस्कार, विधवा मां मीना देवी, भाई प्रवीण, नवीन, सरवीण का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के बड़े पिता कमता सिंह व अन्य शोकाकुल परिजनों को सारण विकास मंच के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, जिला पार्षद हरिशंकर सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह, श्रीकांत सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गणेश सिंह समेत अन्य लोगों ने सांत्वना देते हुए पीड़िता को सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.
आपसी विवाद में मारपीट नौ पर प्राथमिकी दर्ज
मकेर. बाघाकोल लगुनिया गांव में भूमि विवाद को लेकर जान से मारने व परिवार के साथ मारपीट करने को लेकर घायल महिला ने नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना क्षेत्र के बाघाकोल लगुनिया निवासी गोविंद्र राय की पत्नी अंजनी देवी द्वारा थाना में करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि गत 11 दिसंबर को शौचालय निर्माण कार्य करा रही थी. तभी भुनेश्वर राय, लाल साहेब राय, नवल राय, रूपेश कुमार, लारिया देवी, राधिका कुमारी, उर्मिला देवी, निर्मा देवी तेतरी देवी हाथ मे सरिया, फरसा, पिस्टल लेकर धावा बोल दिया और जान से मारने की नीयत से सर पर वार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है