चैनपुर में मछली के विवाद में हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

चैनपुर में मछली के विवाद में हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2020 8:43 AM

छपरा -तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मछली मारने के विवाद में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों से अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के सुदीश कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पिता जी पोखरा में मछली का दाना डाल रहे थे. उसी समय प्रमोद कुमार, मिंटू कुमार, विनोद कुमार, मिश्रीलाल महतो, महेश महतो, मोतीलाल महतो, सोनू कुमार, दिनेश महतो आये और गाली गलौज करने लगे. जब विरोध किया तो हमको व हमारे पिता जी की लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिये. बचाने आये भाई, बहन व बड़े पिता जी को भी मारपीट कर घायल कर दिये.

वहीं दूसरे पक्ष के रामशरण महतो की पत्नी कौलशिया देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि बाढ़ के कारण चैनपुर नहर पर बने अस्थायी शौचालय में शौच करने अपनी सासु मां के साथ गयी थी. अस्थायी शौचालय में शौच करने के क्रम में भनु महतो,सुदीश महतो,सुनील महतो मुझे व मेरी सास पर छींटाकसी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गये. सरकार अस्थायी शौचालय का पर्दा व बांस उखाड़ फेंका. इसी बात को पूछने पर भानु महतो, सुदीश महतो, सुनील महतो, राजनारायण महतो, भोला महतो, लालू महतो, अरुण महतो ने मिलकर परिवार के सभी सदस्यों को लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version