महिलाओं के डांस का वीडियो बनाने को लेकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
संवाददाता, दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में गुरुवार की देर शाम शादी समारोह को लेकर चल रहे घर में मांगलिक कार्य के दौरान महिलाओं का वीडियो बनाने को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये
संवाददाता, दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में गुरुवार की देर शाम शादी समारोह को लेकर चल रहे घर में मांगलिक कार्य के दौरान महिलाओं का वीडियो बनाने को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायल का उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतलपुर माली टोला गांव में मुख्तार माली के पुत्र का विवाह 11 अगस्त को होने वाला है, जिसको लेकर उनके घर में नाच-गाना हो रहा था. इसी बीच बगल के कुछ युवकों ने वीडियो बना शुरू कर दिया. परिजनों ने मना किया. धीरे-धीरे यह मारपीट में तब्दील हो गया. इसमें एक पक्ष के किताबुदीन माली, साती माली, जमीला खातून, जबकि दूसरे तरफ से खुर्शीद मियां, बुलेट मियां आदि जख्मी हो गये है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया. थाना प्रभारी ने बताया है कि मारपीट हुआ है, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है