भारी मात्रा में सरकारी दवा बरामद, दो गिरफ्तार, दुकानदार पर प्राथमिकी

संवाददाता, अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआं गांव में औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी में भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी पुलिस ने दवा खरीद-बिक्री करते दो युवकों को पकड़ा, जिनके पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:13 PM

संवाददाता, अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआं गांव में औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी में भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी पुलिस ने दवा खरीद-बिक्री करते दो युवकों को पकड़ा, जिनके पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद हुई. पूछताछ के बाद कुंदन कुमार ने बताया कि सलखुआं से उसने दवा खरीदी है. उसकी निशानदेही पर विभाग की टीम व अमनौर तथा भेल्दी पुलिस ने विदुर तिवारी की दवा दुकान पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद हुईं. औषधि निरीक्षक , सारण-3 संजय कुमार सिंह ने बताया कि मानक ड्रग इंटरप्राइजेज नामक दवा की दुकान की जांच की गयी. वहां से तीन कार्टून में 16 प्रकार की अलग-अलग सरकारी दवाइयां बरामद हुईं. दवा विक्रेता मौके पर उपस्थित नहीं था. दुकान से किसी प्रकार का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया है. इस मामले में संबंधित धाराओं में दवा विक्रेता विदुर तिवारी के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं इस मामले में भेल्दी पुलिस ने कुंदन कुमार एवं कामेश्वर राय को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version