Chhapra News : ऐतिहासिक खनुआ नाला अतिक्रमण मुक्त, तेजी से हो रहा है जीर्णोद्धार

कुल 1750 मीटर में से 1220 मीटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष 530 मीटर को शीघ्र पूर्ण करा दिया जाएगा.

By ALOK KUMAR | March 13, 2025 7:44 PM
an image

छपरा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार खनुआ नाला को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है. स्टार्म वाटर ड्रेनेज (खनुआ नाला) के निर्माण के क्रम में प्रथम चरण में 1085 मीटर और द्वितीय चरण में 665 मीटर नाला का निर्माण कराया जा रहा है. इस प्रकार कुल 1750 मीटर में से 1220 मीटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष 530 मीटर को शीघ्र पूर्ण करा दिया जाएगा. इस नाले के बन जाने पर शहर को जल जमाव से मुक्ति मिल जायेगी. योजना पूर्ण हो जाने पर विश्वेश्वर सेमिनरी स्कूल होते हुए जिला परिषद के सामने, कोर्ट परिसर के पीछे से पुरानी गुरहट्टी होते हुए तिनकोनियां करीमचक तक एक तैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा.

सात निश्चय पार्ट 2 के तहत स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज प्लान पर हो रहा काम

सात निश्चय पार्ट-02 के अंतर्गत स्टार्म वाटर ड्रेनेज के निर्माण के लिए बिहार सरकार के द्वारा 134.97 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना में खनुआ नाला का 1450 मीटर भाग जटही पोखरा से सांदा ढाला, मौना चौक, भग्गी साह लेन से तिनकोनियां तक नाला निर्माण कराया जाएगा. कार्य प्रारंभ हो गया है.

रू-अर्बन प्लान की स्वीकृति

नगर निगम विस्तार वाले क्षेत्र सहित सम्पूर्ण नगर निगम के लिए दो प्रधान मुख्य निकासी प्रवाह तंत्र का विकास किया जाना है. प्रथम सीवान हाजीपुर रेलखण्ड के समानान्तर 50B नं० ढाला से छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन तक आउटफाल नाला तथा दूसरा दुधिया पोखर से तेल नदी तक बग्घी नाला तक पुनरूद्धार का आउटफाल नाला के रूप में विकास किया जाएगा. शेरपुर स्थित वर्तमान एसटीपी के अतिरिक्त तेल नदी के उत्तरी भाग में एक अतिरिक्त एसटीपी का निर्माण करते हुए उनकेपोषनीय नालों का विकास किया जाएगा. मानसून के दौरान सतत जल प्रवाह में अवरोधक अतिक्रमणो की पहचान की गई है.वर्षा जल निकासी के वर्तमान आउटलेट्स की स्थिति और उनके कैचमेंट क्षेत्रो के विवरणी का संकलन किया गया है. तेल नदी के समानांतर पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील क्षेत्र को अधिसूचित करते हुए रिवर फन्ट के विकास की योजना को समाहित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version