दिन भर चल रहीं गर्म हवाएं, लू की चपेट में आ रहे हैं लोग

सारण जिले में तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बीच लोगों का जीना मुहाल हो गया है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. रविवार दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहा. वहीं, सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच काफी तेज गर्म हवाएं चल रही थीं, जिससे घरों से बाहर निकले लोगों को परेशानी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 9:49 PM

छपरा. तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बीच लोगों का गर्मी से जीना मुहाल हो गया है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. रविवार दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहा. वहीं, सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच काफी तेज गर्म हवाएं चल रही थीं, जिससे घरों से बाहर निकले लोगों को परेशानी हुई. बीते एक सप्ताह से जिले के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले तीन दिनों से तापमान 38 से 40 डिग्री है. वहीं, बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया था. गत एक सप्ताह में तापमान बढ़ा है, जिसने लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है. सुबह आठ बजे से ही कड़ी धूप निकल जा रही है, जो शाम छह बजे तक लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, विगत दो-तीन दिनों से मेंटेनेंस कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है, जिससे परेशानी बढ़ रही है. तापमान का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है. सदर अस्पताल में इन दिनों लू और धूप की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़ी है. छोटे बच्चों में बुखार और उल्टी की शिकायतें मिल रही हैं. वहीं अपच, कमजोरी, गला सूखना, सर दर्द, चक्कर आने जैसी शिकायतों की संख्या बढ़ी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि अस्पताल में ऐसे मरीजों की देखभाल को लेकर पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने लोगों को अधिक मात्रा में पानी पीने और ताजे फलों का सेवन करने की बात कही. गर्मी ने व्यवसाय पर भी असर डाला है. अधिकतर ग्राहक गर्मी को देखते हुए शाम के समय के ही बाजार निकल रहे हैं. ऐसे में शहर के प्रायः सभी बाजारों में दिन के समय सन्नाटा पसरा दिख रहा है. गुरुवार को शहर के व्यस्ततम हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, गुदरी आदि में दिन भर सन्नाटा रहा. दुकानदार गर्मी से हलकान दिखे. दुकानों के आगे धूप से बचाव के लिए तिरपाल का सहारा लिया गया है. वहीं, सड़क किनारे फुटपाथों पर दुकान लगाने वाले भी धूप के कारण काफी मुश्किल में दिख रहे हैं. सड़क किनारे जहां पेड़ की छांव है, वहां पर लगी फुटपाथी दुकानें खासकर शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो रही है. कोल्डड्रिंक, सत्तू, आइसक्रीम आदि की बिक्री बढ़ गयी है. लस्सी और सत्तू के दुकानों पर दिन के भीड़ दिख रही है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. शहर के डाकबंगला रोड, थाना चौक, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, गुदरी आदि जगहों पर एक कतार में लगे जूस और सत्तू की दुकानों पर दिन में लोग दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version