Chhapra News : नदी तट पर उमड़ा जनसैलाब, भक्तों ने लगायी डुबकी
Chhapra News : कार्तिक पूर्णिमा पर देश प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी. एक दिन पहले से ही सोनपुर के नदी घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका था. शुक्रवार की सुबह से स्नान-दान की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
सोनपुर. कार्तिक पूर्णिमा पर देश प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी. एक दिन पहले से ही सोनपुर के नदी घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका था. शुक्रवार की सुबह से स्नान-दान की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पवित्र स्नान कराने के बाद हरिहर नाथ मंदिर में प्रवेश कर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की गयी. मंदिर के पुजारी ने गर्भ गृह में पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी अचार्य सुशील चंद्र शास्त्री सहित कई अन्य पंडितों ने अपनी भूमिका निभायी. आस्था की डुबकी लगाने के बाद बाबा हरिहरनाथ मंदिरों में जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया और फिर मेले से अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदी. श्रद्धालुओं के भीड़ के चलते कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गयी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दिन भर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मे भक्ति रस का प्रवाह हुआ. करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा एवं गंडक नदी में आस्था के डुबकी लगायी. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर दो दिन पूर्व से श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे थे. गुरुवार की शाम तक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या तकरीबन पांच लाख थी. लेकिन दीपदान और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ हुई और शुक्रवार सुबह तक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मे लगभग दस लाख से भी अधिक श्रद्धालु गंगा एवं गंडक किनारे पहुंच गये.अहले सुबह गंगा स्नान और सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे हवन किया. साधु-संतों से पट गया साधुगाछी, हर जगह चल रहा है आध्यात्मिक गीत और संगीत सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का साधुगाछी गुलजार बन गया है. देश के विभिन्न राज्यों से साधु-संत, महात्मा बाबा हरिहरनाथ की नगरी में आकर धनी रमन शुरू कर दिए हैं साधुगाछी में हजारों की संख्या में कबीर पंथी अपने-अपने शिविरों का उद्घाटन कर चुके हैं और सर्वत्र कबीर धुन ढोलक झाल पर चल रहा है. साधु गाछी स्थित कबीर आश्रम के महंत रामप्रिय साहब की छावनी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिहार के कई जिलों के आलावा वाराणासी, छतीसगढ़, बंगाल, नेपाल के साधु संत महात्मा जुटने लगे है. आश्रम के व्यवस्थापक ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तीन दीवसीय संत सम्मेलन व भंडारा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति दिन-रात चहल पहल आश्रम में चल रहा है.आश्रम में आये कवीर पंथीगण भंडारा में शामिल हो रहे है. हर कोई अपने-अपने सामर्थ के अनुसार दान कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है