दाउदपुर (मांझी). दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी में हजारों रुपये मूल्य की फसल जलकर नष्ट हो गयी. गोबरही टोला के बधार में सोमवार की दोपहर में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में अरहर व गेहूं के सैकड़ों बोझे जलकर नष्ट हो गये. साथ में भूसा के कई ढ़ेर भी जलकर राख हो गये. बताया जाता है की तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से बगल के खेतों में रखे अरहर व गेहूं के बोझे को चपेट में ले लिया. आग का विकराल रूप देख किसानों में अफरा-तफरी मच गयी. शोर सुनकर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण किसान जुट गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. तेज धूप के बीच उठ रही तेज लपटों के कारण ग्रामीणों के आग बुझाने में पसीने छूट रहे थे. इस बीच ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना पुलिस को अगलगी की सूचना दी. जिसके बाद पहुंचे मिनी फायर बिग्रेड वाहन व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी से पीड़ित किसानों में सरपंच भरत सिंह के एक बीघा की गेहूं के करीब डेढ़ सौ बोझें व दर्जनों अरहर के बोझे जल कर नष्ट हो गये है. वहीं ग्रामीण बृजनंदन सिंह के करीब एक बीघे की अरहर के सैकड़ों बोझे, ओपी सिंह के आठ कट्ठा की अरहर तथा वीरेश सिंह के भी करीब तीन कट्ठा के अरहर के फसल जलाकर राख हो गये. पीड़ित किसानों ने बताया कि फसल काटकर खेत में रखा गया था. जिसका आज कल में ही दवनी व पीटनी होने वाली थी, तभी अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से तैयार फसल जलकर राख हो गयी. उधर बगोईया गांव के चंवर स्थित नहर में आग लग गयी. जिसमें कई हरे पेड़ पौधे आग की तेज लपटों में नष्ट हो गये. घटना की जानकारी पीड़ित ग्रामीणों ने मांझी सीओ को देकर उचित सरकारी सहायता की मांग की है.
ट्रक के केबिन में लगी आग, धू-धूकर जला ट्रक
बनियापुर. सहाजितपुर थाना अंतर्गत एनएच 331 स्थित कोल्लूआ बाजार पर अचानक ट्रक के केबिन में आग लगने से ट्रक धू-धूकर जलने लगी. इस दौरान बाजार पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना रविवार की देर शाम की है. इधर स्थानीय लोग आनन-फानन में आग बुझाने में जुटे रहे. मगर सफलता नहीं मिल सकी. बाद में बनियापुर थाने से दमकल की गाड़ी पहुंची. जहां दमकल कर्मी के कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आगलगी के स्पष्ठ कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. मगर चर्चा रही कि ट्रक के केबिन में चालक एवं उसके सहयोगी द्वारा खाना बनाया जा रहा था. जिस वजह से आगलगी की घटना हुई. घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. वरना अगल-बगल में काफी दुकानें थी. अगर आग की लपटें दुकानों को अपने चपेट में ले लेती तो बड़ी घटना हो सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है