Chapra News : पत्नी को जान से मारने के मामले में पति को उम्रकैद

Chapra News : घरेलू विवाद में पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को न्यायालय ने सश्रम कैद व जुर्माना की सजा सुनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:46 PM

छपरा (कोर्ट). घरेलू विवाद में पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को न्यायालय ने सश्रम कैद व जुर्माना की सजा सुनायी है. सोमवार को जिला व सत्र न्यायाधीश द्वादश प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने एकमा थाना कांड संख्या 321/21 के सत्रवाद संख्या 502 /22 में एकमा थाना के बढ़ेया टोला भूवरपुर निवासी जितेंद्र साह को भादवी की धारा 307 में सात वर्ष सश्रम कैद व 10 हजार जुर्माना एवं धारा 324 में दो वर्ष कैद व एक हजार जुर्माना की सजा सुनाई है. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक रामनारायण प्रसाद ने न्यायालय में सरकार का पक्ष रखते हुए आरोपित को कठोर सजा देने का कोर्ट से अनुरोध किया. वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कम से कम सजा दिये जाने का आग्रह किया.

बताते चले कि अभियुक्त जितेंद्र साह की पत्नी मंजू देवी ने जख्मी हालत में अपना बयान दर्ज कराया था. जिसमें उसने कहा था कि वह 5 अगस्त 2021 को अपने घर पर बैठकर खाना खा रही थी. इसी बीच उसके पति बाहर से आया और उसके साथ झगड़ा करने लगा . उसने कहा कि जब काम धंधा नहीं करोगे तो कैसे जीवन चलेगा इसी पर उसके पति सब्जी काटने वाले पहसुल उठाकर उस पर हमला कर दिए जिससे उसके दाहिने हाथ की तीन उंगली कट गयी,सर पर भी चोट लगा और वह काफी जख्मी हो गई उसके रोने चिल्लाने पर अगल-बगल के लोग आए और उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां उसका इलाज एवं बयान दर्ज किया गया.

पुलिस ने नशे की हालत में सात युवकों को किया गिरफ्तार

पानापुर. थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के चवंर में कुछ युवाओं द्वारा मजमा लगाकर किए जा रहे बर्थडे पार्टी में पुलिस ने छापेमारी कर नशे की हालत में सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक भोरहां गांव निवासी विवेक कुमार सिंह उर्फ गुली, मोरियां गांव निवासी अभिजीत कुमार, धनौती गांव निवासी निखिल कुमार सिंह उर्फ प्रिंस, उभवां सारंगपुर गांव निवासी शुभम सिंह, रसौली गांव निवासी शुभम कुमार सिंह, दूबौली गांव निवासी गोलु सिंह एवं विवेक कुमार सिंह बताए जा रहे है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि खजूरी गांव के चवंर में पचास साठ की संख्या में युवक जिसमे कुछ असामाजिक तत्व के लोग जिनका पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है. बंदूक व पारंपरिक हथियार से लैस होकर बर्थडे पार्टी मना रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया. पुलिस को देख सभी युवक भागने लगे इसी क्रम में नशे की हालत में सात युवकों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार युवकों द्वारा शराब पीने की पुष्टि होने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version