Chhapra News : रिविलगंज में मां दुर्गा व हनुमान जी की प्रतिमाओं का कराया गया नगर भ्रमण
Chhapra News : दुर्गापूजा के बाद लाइसेंसी अखाड़ों द्वारा मां दुर्गा एवं हनुमत लला के प्रतिमाओं का शुक्रवार को नगर भ्रमण कराया गया. परंपरा के अनुरूप शनिवार को सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.
रिविलगंज. दुर्गापूजा के बाद लाइसेंसी अखाड़ों द्वारा मां दुर्गा एवं हनुमत लला के प्रतिमाओं का शुक्रवार को नगर भ्रमण कराया गया. परंपरा के अनुरूप शनिवार को सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. प्रतिमा स्थापना नगर भ्रमण एवं विसर्जन के मामले में रिविलगंज प्रखंड क्षेत्र के लोग आज भी परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं. विभिन्न अखाड़ों द्वारा प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान मेला का आयोजन किया जाता है. लगभग सात किमी की दूरी में उत्सवी माहौल कायम होता है. श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है.
गौतम ऋषि मंदिर के पास कतारबद्ध होती है प्रतिमाएं
इनई से चलकर सेमरिया श्रीनाथ बाबा घाट तक जाने वाली अखाड़ा जुलूस में प्रतिमाओं को गौतम ऋषि मंदिर के पास कतारबद्ध किया जाता है. प्रतिमाओं को कतारबद्ध कर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में लगे रहते हैं.जिसमें अखाड़ा नंबर एक हनुमानजी अखाड़ा दो हनुमानजी अखाड़ा तीन मां दुर्गा अखाड़ा चार मां दुर्गा अखाड़ा पांच हनुमानजी,अखाड़ा छह दुर्गा मां,अखाड़ा सात हनुमानजी,अखाड़ा नौ हनुमानजी अखाड़ा 10 मां दुर्गा की लाइसेंसी प्रतिमा जुलूस में शामिल होता है.पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए है चौकस
प्रतिमा विसर्जन एवं नगर भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए चौकस है. शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर,एसपी डॉ कुमार आशीष,एसडीएम लक्ष्मण तिवारी, एएसपी राजकिशोर सिंह विधि व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. वही आईएएस शिप्रा विजय कुमार चौधरी,रिविलगंज प्रखंड बीडीओ नीतेष कुमार,सीओ कौशल किशोर, ईओ डॉ किशोर कुणाल,थानाध्यक्ष सुभाष पासवान अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी स्थिति का जायजा लेते नजर आये हैं. हजारों की संख्या में कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल इस मेला में प्रतिनियुक्त किये गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है