अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ठहरे विदेशी सैलानी का सामान चोरी
छपरा : जिले के सदर अस्पताल में सभी सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज कर चोरों ने आइसोलेशन वार्ड में क्वारेटिन के लिए ठहरे एक विदेशी सैलानी के कीमती सामान चुरा लिये. विदित हो कि पिछले दस दिनों से हंगरी का एक टूरिस्ट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. हालांकि जांच के दौरान कोरोना वायरस नेगेटिव […]
छपरा : जिले के सदर अस्पताल में सभी सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज कर चोरों ने आइसोलेशन वार्ड में क्वारेटिन के लिए ठहरे एक विदेशी सैलानी के कीमती सामान चुरा लिये. विदित हो कि पिछले दस दिनों से हंगरी का एक टूरिस्ट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. हालांकि जांच के दौरान कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है. लेकिन 14 दिनों के समय अंतराल को लेकर उसे अभी भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं चोरी की घटना के संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा ने बताया कि युवक का पासपोर्ट, लैपटॉप तथा चार हजार भारतीय रुपये चोरों ने चुरा लिया है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की विधि व्यवस्था सवाल उठाने लगे हैं. आइसोलेशन वार्ड एक प्रतिबंधित क्षेत्र हैं. यहां आम लोगों की आवाजाही नहीं हो सकती है. सिर्फ ऑन ड्यूटी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ही यहां आते हैं. वहीं यहां सीसीटीवी भी लगा है.
इतनी सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बाद भी चोर आसानी से सामान को चुरा ले गये. विदित हो कि विदेशी नागरिक हंगरी से भारत भ्रमण के लिए आया है. जिसको यात्रा के क्रम में ही रिविलगंज में रोक दिया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच के लिए अस्पताल लाया गया था. चोरी की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार पुलिस भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. दिन में ड्यूटी कर रहे हैं सुरक्षाकर्मी से पूछने पर बताया कि रात्रि के पहर आइसोलेशन वार्ड के आसपास किसी भी सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं रहती है. विदित हो कि बिना रोक-टोक अस्पताल में लोग आते-जाते हैं. किसी भी तरह की सुरक्षा जांच की व्यवस्था सदर अस्पताल में नहीं है. वहीं अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. कैमरा ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है. जिस कारण फुटेज द्वारा जांच में कठिनाई हो रही है.क्या कहते हैं सीएसचोरी की इस घटना की जांच की जा रही है. सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगा. अस्पताल प्रबंधक को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
डॉ माधेश्वर झा, सीएस, छपरा