Chapra News : शहर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व जांच घर, नहीं हो रही कार्रवाई

Chapra News : शहर में मानकों को नजरअंदाज कर निजी लैब, क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा है. कई निजी क्लिनिकों में चिकित्सकों की लापरवाही व इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीज जान भी गंवा रहे हैं. लेकिन इन पर कार्रवाई करने में उदासीनता दिख रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:32 PM

छपरा. शहर में मानकों को नजरअंदाज कर निजी लैब, क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा है. कई निजी क्लिनिकों में चिकित्सकों की लापरवाही व इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीज जान भी गंवा रहे हैं. लेकिन इन पर कार्रवाई करने में उदासीनता दिख रही है. कुछ माह पूर्व डीएम अमन समीर ने सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा को जांच कर संचालकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था. जिसके बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर चिकित्सकों की दो सदस्य टीम बनी थी. डॉ हरेंद्र कुमार व डॉ अर्जुन कुमार के नेतृत्व में यह टीम गठित हुई. जिनके द्वारा शहर के कई निजी लैब, क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड की जांच कर रिपोर्ट भी विभाग को सौंप दी गयी. लेकिन उस मामले में अब तक किसी भी लैब व क्लिनिक पर कार्रवाई की बात सामने नहीं आयी.

अस्पताल के आसपास सैकड़ों जांच घर

सदर अस्पताल के आसपास पहले से ही सैकड़ों जांच घर व निजी क्लिनिक मौजूद हैं. वहीं बीते तीन-चार माह में भी कई नये लैब भी खोले गये हैं. कई लैब तो छोटे-छोटे कमरों में चलाये जाते हैं. जहां जांच के लिए समुचित इंतजाम भी नहीं होता. यहां ट्रेंड टेक्नीशियन भी कार्यरत नहीं होते और ना ही लैब संचालक के पास कोई सर्टिफिकेट होता है. उसके बावजूद भी इसका संचालन हो रहा है.

शहर में जांच की कार्रवाई को रोक दिया गया है

इस संदर्भ में सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि फिलहाल शहर में इस जांच की कार्रवाई को रोक दिया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह जांच बड़े ही तेजी के साथ चलाया जा रहा है. वहीं शहर में हुए अब तक की जांच की कागजी रिपोर्ट डीएम को नहीं भेजी जा सकी है.

आठ अगस्त को अंतिम बार हुई छापेमारी

आठ अगस्त 2024 को सिविल सर्जन के निर्देश के बाद शहर के आसपास निजी नर्सिंग होम व लैब संचालकों पर कार्रवाई की गयी थी. चिकित्सकों की दो अलग-अलग टीमों के द्वारा शहर के बस स्टैंड व सदर अस्पताल के आसपास कई निजी लैब मे जांच की गयी. जांच के क्रम में कई लैब मे भारी अनियमितता भी पायी गयी. लैब में रखे गये उपकरण, फायर सेफ्टी, मेडिकल वेस्ट इक्विपमेंट्स के संदर्भ में भी संचालकों से पूछताछ की गयी. कई ऐसे लैब जहां पर चिकित्सकों का नाम तो है लेकिन चिकित्सक कभी-कभी आते हैं. वहीं कई ऐसे लैब हैं जहां पर सही ढंग से तकनीकी उपकरण के साथ साथ कुशल पारा मेडिकल स्टॉफ ही नहीं थे.

शहर में फिर से अभियान चलाया जायेगा

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई हो रही है. शहर में भी फिर से अभियान चलाया जायेगा. जिन क्लिनिकों की जांच हो गयी है. उसकी रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी.

डॉ सागर दुलाल सिन्हा, सीएस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version