Bihar News: छपरा में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, लोगों ने हल्ला किया तो ड्राइवर की गयी नजर
Bihar News: छपरा में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी. लोगों ने जब चिल्लाकर बताया तो ड्राइवर की नजर इस तरफ गयी. जिसके बाद ट्रेन को रोककर दोनों हिस्सों को जोड़ा गया.
Bihar News: बिहार में एक रेल हादसा फिर से टला है. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप बुधवार को एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जब लोगों की नजर इस घटना पर गयी तो चिल्लाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी. गनीमत ये है कि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना को लेकर इस रेलखंड के अप लाइन पर लगभग आधा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा वहीं रेलवे क्रॉसिंग के समीप उक्त घटना होने से छपरा हाजीपुर सड़क मार्ग पर भी आधा घंटा तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
लोगों के हल्ला करने पर चालक ने ट्रेन को रोका
पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने से यात्री पूर्वी रेलवे ढाला व सैदपुर के 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सहारे अपने गंतव्यों की ओर जाते दिखे.इससे पूर्व दिघवारा से छपरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी दिघवारा पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो हिस्सों में बंट गई. इसके बाद लोगों के हल्ला करने पर चालक ने उक्त ट्रेन को रोक लिया और स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया.
रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से लगा रहा जाम
बाद में रेलकर्मियों की मदद से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी ट्रेन को जोड़ दिया गया. जिसके बाद उक्त ट्रेन छपरा की ओर रवाना हो गई.ट्रेन के गुजरने के बाद दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला को खोल दिया गया और सड़क मार्ग से वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. रेलवे क्रॉसिंग के लंबी अवधि तक बंद रहने से रेलवे ढाला के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई. स्कूली वाहनों पर सवार बच्चों को परेशान देखा गया और अन्य यात्री भी परेशान रहे.